Advertisment

IRCTC Himachal Tour Package 2025: हिमाचल घूमने का सुनहरा मौका, IRCTC लाया खास टूर पैकेज, जानें किराया और डिटेल्स

IRCTC Himachal Tour Package 2025: अगर आप हिमाचल की बर्फीली वादियों और एडवेंचर से भरपूर ट्रिप का सपना देख रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा नया रेल टूर पैकेज “BEAUTY OF HIMACHAL” आपको 6 रात और 7 दिनों की यादगार यात्रा का अनुभव देगा।

author-image
Bansal news
Golden opportunity for Himachal tourism

Golden opportunity for Himachal tourism

IRCTC Himachal Tour Package 2025: अगर आप हिमाचल की बर्फीली वादियों और एडवेंचर से भरपूर ट्रिप का सपना देख रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा नया रेल टूर पैकेज “BEAUTY OF HIMACHAL” आपको 6 रात और 7 दिनों की यादगार यात्रा का अनुभव देगा। इस पैकेज के अंतर्गत पर्यटक शिमला, मनाली, कुल्लू, रोहतांग पास और चंडीगढ़ जैसे प्रमुख स्थलों की सैर करेंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_816262" align="alignnone" width="1061"]publive-image हिमाचल की बर्फीली वादियां[/caption]

रेल यात्रा की डिटेल्स

  • ट्रेन नंबर: 20171 / 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस (RKMP-NZM-RKMP)

  • यात्रा के दिन: हर ऑपरेशनल दिन (शनिवार को छोड़कर)

  • यात्रा प्रारंभ बिंदु: रानी कमलापति (भोपाल)

  • कुल अवधि: 6 रात/7 दिन

पैकेज टैरिफ (प्रति व्यक्ति)

श्रेणीएकलदोहरात्रैतीयबच्चे (बेड के साथ)बच्चे (बिना बेड)
चेयर कार₹75,900₹41,600₹33,300₹22,300₹20,800
Advertisment

यात्रा इटिनेररी

Day 1: भोपाल से सुबह वंदे भारत ट्रेन से नई दिल्ली प्रस्थान। नई दिल्ली से AC वाहन द्वारा शिमला (350 किमी) यात्रा। शिमला में रात्रि विश्राम।

Day 2: शिमला में कुफरी घूमना – हिमालयन नेशनल पार्क, पोनी और याक राइड। दोपहर में शिमला शहर के प्रमुख स्थलों की सैर।

Day 3: शिमला से मनाली प्रस्थान। रास्ते में कुल्लू मार्केट में रुककर खरीदारी का आनंद। मनाली पहुंचने पर होटल चेक-इन और रात्रि विश्राम।

Advertisment

Day 4: मनाली के दर्शनीय स्थल – हडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ कुंड, क्लब हाउस और तिब्बती मठ की सैर।

Day 5: रोहतांग पास और सोलंग वैली (सीजन अनुसार, डायरेक्ट पेमेंट)। रात्रि विश्राम मनाली में।

Day 6: मनाली से चंडीगढ़ के लिए प्रस्थान (320 किमी)। चंडीगढ़ पहुंचकर होटल में चेक-इन और विश्राम।

Advertisment

Day 7: चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए प्रस्थान। वंदे भारत से भोपाल वापसी। यात्रा समाप्त।

होटल विवरण

गंतव्यहोटल का नामरातें
शिमलाC K International या समकक्ष2
मनालीHotel De Vivendi या समकक्ष3
चंडीगढ़Regenta Place, मोहाली या समकक्ष1
  • वंदे भारत एक्सप्रेस चेयर कार में आने-जाने का किराया

  • ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन

  • AC गाड़ी द्वारा पूरे टूर के दौरान यात्रा

  • ब्रेकफास्ट और डिनर

  • 3 स्टार होटलों में ठहराव

  • ट्रैवल इंश्योरेंस

  • सभी सरकारी टैक्स

पैकेज में शामिल नहीं

  • प्रवेश शुल्क, रोपवे, बोटिंग आदि

  • व्यक्तिगत खर्च जैसे लॉन्ड्री, मिनरल वॉटर आदि

  • किसी भी प्रकार की आपात स्थिति (भूस्खलन, हड़ताल आदि) में जिम्मेदारी IRCTC की नहीं होगी

  • सरकार द्वारा लागू अतिरिक्त टैक्स या सरचार्ज

नोट: ट्रिप में बच्चों के लिए अतिरिक्त बेड पर गद्दा दिया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों में गाड़ी का AC काम नहीं करेगा।

तो अब देर किस बात की? हिमालय की गोद में बसी खूबसूरत वादियों की यात्रा के लिए IRCTC का यह विशेष टूर पैकेज बुक करें और शिमला-मनाली की सैर को यादगार बनाएं ।

यह भी पढ़ें: Indore Airport Schedule : जोधपुर, चंडीगढ़, जम्मू की उड़ानों की बुकिंग फिर से शुरू, 2000 से 3000 रुपए तक सस्ती हुई टिकट

IRCTC Tour Package आईआरसीटीसी टूर पैकेज Vande Bharat tour package Himachal travel package Shimla Manali tour Himachal trip by train budget Himachal tour Vande Bharat Himachal itinerary हिमाचल यात्रा पैकेज शिमला मनाली टूर IRCTC Himachal Tour Package 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें