Advertisment

IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया सबसे सस्ते टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा हिमाचल-अमृतसर घूमने का गोल्डन चान्स!

IRCTC Himachal Amritsar Tour Package: अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैँ, तो एक बार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) का ये टूर पैकेज जरूर देखें। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां और पंजाब घूमने का ये सुनहका मौका हांथ से न जाने दें।

author-image
Bansal news
IRCTC Tour Package: IRCTC लेकर आया सबसे सस्ते टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा हिमाचल-अमृतसर घूमने का गोल्डन चान्स!

IRCTC Himachal Amritsar Tour Package: अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैँ, तो एक बार इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) का ये टूर पैकेज जरूर देखें। हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियां और पंजाब घूमने का ये सुनहका मौका हांथ से न जाने दें।

Advertisment

IRCTC का खास टूर ऑफर

publive-image

IRCTC के इस खास टूर पैकेज का नाम है “MAJESTIC HIMACHAL WITH SPIRITUAL AMRITSAR (DALHOUSIE-DHARAMSHALA-AMRITSAR)”। जिसका पैकेज कोड EHA082 है। यह टूर फ्लाइट दिल्ली से अमृतसर ले जाता है, जिससे आपका ट्रैवल और भी आरामदायक बनता है। पैकेज में सीट लिमिटिड हैं, इसलिए जल्दी बुकिंग करना फायदेमंद रहेगा।

टूर की तारीख और अवधि

यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है। ये टूर पैकेज सिर्फ एक ग्रुप के लिए बनाया गया है। जिसमें सिर्फ 10 लोगों की जगह है। इस टूर पैकेज के तहत यात्रा 24 मई से 30 मई 2025 तक आयोजित होगी। पैकेज की बुकिंग के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com/pacakage पर जाकर अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी।

डलहौजी-धर्मशाला-अमृतसर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर

publive-image

इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको डलहौजी, धर्मशाला, अमृतसर के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी, जिनमें शामिल हैं:

Advertisment

ज़ोरबिंग घुड़सवारी
अजीत सिंह स्मारक
सतधारा स्पार्कलिंग स्प्रिंग्स
सेंट जॉन्स चर्च
कांगड़ा किला
चिन्मय तपोवन
धौलाधार पर्वतमाला
तिब्बती मठ
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम
दलाई लामा मंदिर
भागसूनाथ मंदिर
ज्वालामुखी मंदिर
परागपुर
स्वर्ण मंदिर
जलियांवाला बाग
अटारी वाघा बॉर्डर

क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी इस टूर पैकेज में?

publive-image

IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए अनेकों शानदार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे आपका ये सफर सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि यादगार भी बन जाएगा। इनमें शामिल हैं:

फ्लाइट ट्रैवल
डेली ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा
डलहौजी, धर्मशाला और अमृतसर में होटल में ठहरने की व्यवस्था
सभी यात्रियों का ट्रैवल इंश्योरेंस

Advertisment

कीमत भी आम आदमी के बजट में

IRCTC ने इस टूर की कीमत को आम आदमी की जेब को देखकर बनाया गया है। पैकेज की कीमतें इस प्रकार हैं:

सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹ 65,000/-
डबल ऑक्यूपेंसी: ₹ 52,200/-
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹ 50,070/-

पहले से प्लान करें छुट्टियां

इस टूर पैकेज का फायदा उठाने के लिए पहले से ही गर्मी की छुट्टियों की प्लानिंग कर लें। आप इस टूर पैकेज में अपने दोस्तों, परिवार या पार्टनर के साथ भी जा सकते है।

Advertisment

IRCTC Tour Package: IRCTC सस्ते में दे रहा है नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, सिर्फ इतने रुपये में पूरा करें अपना सपना!

IRCTC Nepal Tour Package

IRCTC Nepal Tour Package: अगर आपने कभी अपने जीवनसाथी या प्रेमिका से वादा किया था कि एक दिन उन्हें स्वर्ग जैसा कोई देश घुमाएंगे, तो अब वक्त आ गया है उस वादे को पूरा करने का। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने एक बेहद किफायती और शानदार नेपाल टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप कम बजट में हिमालय की गोद में बसे इस खूबसूरत देश की यात्रा कर सकते हैं। पढने के लिए क्लिक करें 

Indian Railways IRCTC IRCTC Tour Package himachal pradesh tourism indian railway catering and tourism corporation limited Travel with IRCTC Visit Himachal Travel Himachal Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें