Advertisment

IRCTC Gujarat Package: इस पैकेज से गुजरात की गलियों में बिताएं कुछ दिन, अच्छी होटल में रहने के साथ डिनर और नाश्ते की सुविधा भी उपलब्ध

IRCTC Gujarat Package: अगस्त में कोई बहुत ही बेहतरीन सी ट्रिप पर जाने का मन है, तो फिर कुछ दिन गुजरात में गुजारने का प्लान बेस्ट हो सकता है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Gujarat Package

IRCTC Gujarat Package

IRCTC Gujarat Tour Package: अगस्त के महीने में कोई बहुत ही बेहतरीन सी ट्रिप पर जाने का मन है, तो फिर कुछ दिन गुजरात में गुजारने का प्लान एकदम ही बेस्ट हो सकता है।

Advertisment

गजब की संस्कृति, सुंदरता और स्वाद वाली इस जगह पर बेहतरीन टूरिज्म है तो अगर 7 रात और 8 दिनों के लिए आप भी बढ़िया गुजरात ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो फिर ये वाला आईआरसीटीसी का होलिडे टूर पैकेज बुक करना बेस्ट हो सकता है।

जिसमें आपको ट्रेन के माध्यम से कम खर्च में बहुत सी खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की सैर का मौका मिलेगा। यहां देखें गुजरात टूर पैकेज से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां –

टूर पैकेज की मुख्य बातें

publive-image

पैकेज का नाम- GLORY OF GUJARAT WITH MT ABU.

डेस्टिनेशन कवर- वडोदरा, अंबाजी, वाडनगर तो अहमदाबाद, माउंट आबू

टूर की अवधि-  7 रात और 8 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- 21 अगस्त

बोर्ड- डिबोर्ड- यात्रा की शुरुआत सिकंदाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन से होगी।

Advertisment

इस तरह से कर सकते हैं बुकिंग?

publive-image

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ सिकंदाबाद जंक्शन से ले सकते हैं।

सिकंदाबाद जंक्शन से  गुजरात आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

Advertisment

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

publive-image

Category Comfort (3AC)

Twin Sharing-₹ 31560/-

Triple Sharing-₹ 30760/-

Child With Bed (5-11 yrs)-₹ 25070/-

Child Without Bed (5-11 yrs)-₹ 22140/-

Category Standard (SL)

Twin Sharing-₹ 29710/-

Triple Sharing-₹ 28660/-

Child With Bed (5-11 yrs)-₹ 20730/-

Child Without Bed (5-11 yrs)-₹ 19040/-

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप गुजरात  के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

मिलेगी यह सुविधा

इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है. टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इस टूर पैकेज में टूरिस्टों के रहने और खाने की व्यवस्था फ्री में होगी. टूर पैकेज में टूरिस्टों को ब्रेकफास्ट और लंच की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें: कम सैलरी पर कॉग्निजेंट की सफाई : इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को सालाना 4 से 12‌ लाख सैलरी,‌ नॉन इंजीनियरिंग डिग्री वालों को 2.52‌ लाख

Advertisment

IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने में सिक्किम टूर का बनायें प्लान, ब्रेकफास्ट के साथ हर रात ठहरने के लिए होटल की भी सुविधा

IRCTC Gujarat Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें