Advertisment

मात्र इतने में गोवा घूमनें का मौका: IRCTC के इस पैकेज में मिलेगी खाने की सुविधा फ्री, शानदार क्रूज का भी उठा सकेंगे मजा

IRCTC Goa Tour Package: मात्र इतने में गोवा घूमनें का मौका, IRCTC के इस पैकेज में मिलेगी खाने की सुविधा फ्री, क्रूज का भी उठा सकेंगे मजा

author-image
Manya Jain
IRCTC Goa Tour Package

IRCTC Goa Tour Package

IRCTC Goa Tour Package: भारत के पश्चिमी तट पर स्थित गोवा एक खूबसूरत राज्य है, जो अपने सुनहरे समुद्र तटों, नाइटलाइफ और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के लिए फेमस है.

Advertisment

गोवा के समुद्र तट, जैसे बागा, अंजुना और कैंडोलिम, टूरिस्ट के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और यहाँ के पानी के गेम एक्टिविटीज और सी फ़ूड के लिए भी जाने जाते हैं. इस बार आईआरसीटीसी आपके लिए  गोवा का रोमांच भरा टूर पैकेज लाया है.

अगर आप भी अपने दोस्तों या परिवार के साथ गोवा घूमनें का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज को बुक कर सकते हैं. आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे.

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Goa Tour Package)

पैकेज का नाम- गोवा रेल टूर पैकेज एक्स बेंगलुरु

प्रस्थान करने की तारीख – राजकोट से हर सोमवार

डेस्टिनेशन कवर- गोवा

कितने दिन का होगा टूर – 4 रातें/5 दिन

ट्रैवल मोड- ट्रेन

क्लास- 3AC, SL

ये भी पढ़ें: IRCTC Chennai Tour Package: मात्र 14 हजार में चेन्नई के साथ ये चार डेस्टिनेशन घूमनें का मौका, जल्दी बुक करें पैकेज

Advertisment

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

3AC

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। इस पैकेज में 3AC, SL दोनों ट्रेवल मोड दिए जा रहें हैं. अगर आप 3AC कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 37,600 रुपये देना होगा।

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 20,550 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 16,310 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों बिना बेड का किराया 11,020 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 11,330 रुपये देना होगा।

Advertisment

स्लीपर क्लास

बात करें स्लीपर क्लास की तो अगर आप अकेले यात्रा (Bangalore to goa train) करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 35,790रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 18,740 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 14,500 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों बिना बेड का किराया 9,210 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 9,520 रुपये देना होगा.

मिलेगी ये सुविधा 

3AC (कम्फर्ट क्लास) और SL (स्टैंडर्ड क्लास) में कन्फर्म (goa trip cost) ट्रेन टिकट शामिल हैं। उत्तरी गोवा में 2 रातों के लिए एसी आवास की व्यवस्था की गई है। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, स्टैंडर्ड और कम्फर्ट दोनों श्रेणियों के लिए एसी वाहन द्वारा एस.आई.सी. आधार पर दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रबंध किया गया है।

इसके साथ ही, होटल में तीन नाश्तों की सुविधा दी जाएगी। मंडोवी नदी पर क्रूज़ का अनुभव भी इस यात्रा में शामिल है। यात्रा बीमा, टोल, पार्किंग और सभी लागू जीएसटी का प्रावधान भी किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: मात्र इतने में अंडमान घूमने का मौका, रहना और खाना भी इस पैकेज में शामिल, फटा-फट करें बुक

Indian Railways IRCTC गोवा भारतीय रेलवे दिल्ली Goa IRCTC Tour Package goa tour goa tourism Goa tour package Goa tour package price Goa Tour package cost goa tourist destination best places to visit with friends temples in goa goa beaches name goa trip cost goa trip cost for 5 days goa trip cost for 7 day Bangalore to goa train goa best places to visit delhi to goa flight गोवा यात्रा टूर पैकेज गोवा यात्रा गोवा टूर पैकेज गोवा ट्रिप दिल्ली से गोवा ट्रेन दिल्ली से गोवा का ट्रिप गोवा का मौसम गोवा में घूमने की जगह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें