Advertisment

IRCTC Food Whatsapp Service : अब ट्रेन में व्हाट्सअप कर मनपसंदीदा खाना करें आर्डर ! बस इस नंबर को कर लें नोट

आपके लिए आईआरसीटीसी ने ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जिसके जरिए आप वॉट्सअप पर खाना ऑर्डर कर मजा उठा सकते है।

author-image
Bansal News
IRCTC Food Whatsapp Service : अब ट्रेन में व्हाट्सअप कर मनपसंदीदा खाना करें आर्डर ! बस इस नंबर को कर लें नोट

IRCTC Food Whatsapp Service :   भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधाएं देते रहता है जहां पर हाईटेक सुविधाएं भी अब रेलवे से मिलने लगी है जहां पर अगर आप भी ट्रेन में सफर कर रहे है और आपको कुछ स्पेशल खाने का मन है तो आपके लिए आईआरसीटीसी ने ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई जिसके जरिए आप वॉट्सअप पर खाना ऑर्डर कर मजा उठा सकते है।

Advertisment

जानिए क्या हैIRCTC WhatsApp फूड सर्विस

यहां पर IRCTC WhatsApp फूड सर्विस की बात की जाए तो भारतीय रेलवे ने एक पैसेंजर्स के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसमें आप WhatsApp से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हैं। जिसे आईआरसीटीसी ने ट्रेन में पैसेंजर्स के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं के माध्यम से खाना ऑर्डर करने के लिए आसान तरीकों से जोड़ा है। जिसके लिए पैसेंजर्स के लिए अपने सीट पर ही अपना मनपसंदीदा खाना मंगाना और भी आसान होने वाला है. इसके लिए आपको WhatsApp नंबर +91-8750001323 को अपने फोन में सेव कर लेना चाहिए, जो आपको ईजी कम्यूनिकेशन सर्विस देता है।

चैटिंग कर खाना मंगाना आसान

आपको बताते चलें कि, पैसेंजर्स की सुविधा के लिए यह नई WhatsApp कम्यूनिकेशन सर्विस अभी चुनिंदा स्टेशनों पर शुरू की गई है। इसके जरिए जहां पैसेंजर्स अपने खाने से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी या खाना बुक करने के लिए AI पावर चैटबॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। वही पर इसके अलावा  ग्राहकों के फीडबैक और सुझावों के आधार पर कंपनी अन्य ट्रेनों में भी इसे लागू करेगी।

Indian Railways IRCTC Food on train Online Food irctc food irctc food order irctc food menu best food delivery in train e catering.irctc.co.in login ecatering irctc ecatering irctc coupon food on track irctc irctc e catering customer care irctc e catering menu IRCTC Food Service irctc food service on whatsapp irctc food whatsapp irctc foor service in train jain food in train mcdonalds delivery in train railrestro railrestro food menu swiggy food delivery in train swiggy food on train whatsapp food service zomato food delivery in train zoop train food
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें