Advertisment

सिर्फ 20 हजार में घूमें एलोरा केव्स: IRCTC आपके लिए लाया किफायती पैकेज, मिलेगी खाने-पीने और ठहरने की सुविधा फ्री

IRCTC Ellora Tour Package: महज 20 हजार में घूमें एलोरा केव्स, IRCTC आपके लिए लाया किफायती पैकेज, मिलेगी खाने-पीने और ठहरने की सुविधा फ्री

author-image
Manya Jain
IRCTC Ellora tour Package

IRCTC Ellora tour Package

IRCTC Ellora Package: एलोरा महाराष्ट्र में स्थित एक फेमस यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यह गुफाएँ अपनी रॉक-कट स्ट्रक्चर के लिए फेमस है. एलोरा में कुल 34 गुफाएं हैं. जो हिन्दू धर्मों की कला और संस्कृति का अद्भुत मिश्रण प्रस्तुत करती हैं.

Advertisment

इन गुफाओं का निरमा 5 वीं से 10वीं शताब्दी के बीच हुआ था और इनमें से सबसे प्रसिद्द केलास कैलासा मंदिर (गुफा 16) है, जो एक विशाल एक पत्थर से उकेरा गया है. अगर आप भी शिर्डी के साथ-साथ एलोरा गुफा के मजे उठाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है.

आज हम आपको इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम-  शिरडी विथ एलोरा

डेस्टिनेशन कवर- शिरडी – एलोरा

टूर की अवधि- 3 रातें/4 दिन

मील प्लान- 2 नाश्ता

ट्रैवल मोड- ट्रेन

प्रस्थान की तारीख- हर शुक्रवार

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।

पैकेज ऐसे कर सकते हैं बुक 

अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग के लिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके साथ ही आप इस पैकेज की बुकिंग सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC Ooty Tour) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Andaman Tour Package: सर्दियों में अंडमान घूमने का बढ़िया प्लान, खाना-पीने की सुविधा रहेगी फ्री, देखें पूरी डिटेल्स

कितना लगेगा किराया 

अकेले यात्रा का किराया

कम्फर्ट क्लास

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 21,510 रुपये मिलेगा।

Advertisment

स्टैण्डर्ड क्लास

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 19,910 रुपये मिलेगा।

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

कम्फर्ट क्लास

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 12,020 रुपये मिलेगा।

स्टैण्डर्ड क्लास

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 10,430 रुपये मिलेगा।

Advertisment

तीन लोगों के साथ किराया

कम्फर्ट क्लास

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 9,290 रुपये मिलेगा।

स्टैण्डर्ड क्लास

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 7,700 रुपये मिलेगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया

5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया अलग किराया लगेगा।

मिलेंगी ये सुविधाएं 

यह पैकेज एक एक्सक्लूसिव एसी वाहन द्वारा पूरे दौरे के लिए ट्रेवल की सुविधा प्रदान करता है। इसमें ओटी में तीन रातों का ठहराव है, जिसमें कमरे का किराया और नाश्ता (CPAI मील प्लान) शामिल हैं।

इसके अलावा, टोल, पार्किंग और सभी लागू कर सेवाओं के लिए शुल्क भी शामिल है। यात्रा के दौरान सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण itinerary के अनुसार होंगे। इसके साथ ही, यात्रा बीमा भी प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Ooty Tour Package: पत्नी के साथ बनाएं शानदार ऊटी घूमने का प्लान, नहीं होगा ज्यादा खर्चा, फ्री में होगा रहना-खाना

IRCTC Tour Package Tour and Travels tourist destination tourist place Shirdi Tour package Majestic Maharashtra ex Hyderabad Nashik tour package Ellora tour package Aurangabad tour package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें