Advertisment

IRCTC Egypt Package: मात्र इतने में इजिप्ट के पिरामिडों की करें सैर, खाने पीने से लेकर होटल की व्यवस्था भी होगी मुफ़्त

IRCTC Egypt Package: अगर आप किसी दूसरे देश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Egypt Tour Package

IRCTC Egypt Tour Package

IRCTC Egypt Tour Package: अगर आप किसी दूसरे देश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

Advertisment

इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको इजिप्ट घुमाया जाएगा। उत्तर पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया में स्थित इजिप्ट काफी प्राचीन और ऐतिहासिक देश है। यह देश नील नदी के किनारे बसा हुआ है।

अपने विशाल पिरामिड्स, ऐतिहासिक धरोहरों और अद्भुत संरचनाओं के लिए इजिप्ट काफी लोकप्रिय है। इजिप्ट की ममी दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध हैं।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

Egypt in August: Weather, Tips and More | Bookmundi

पैकेज का नाम- EGYPT - THE GIFT OF NILE

डेस्टिनेशन कवर- इजिप्ट के लोकप्रिय स्थानों पर घुमाया जाएगा।

टूर की अवधि- 9 रातों और10 दिनों

मील प्लान- दोनों समय का खाना, नाश्ता

ट्रैवल मोड- एयर टूर पैकेज

प्रस्थान की तारीख- 13 अक्तूबर, 2024

बोर्ड- डिबोर्ड- कोलकाता से इजिप्ट

ऐसे होगी ट्रिप की बुकिंग

Seven Wonders of Egypt | Egypt Vacation Destinations, Tips and Guides :  TravelChannel.com | Travel Channel

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ कोलकाता से ले सकते हैं।

कोलकाता एयरपोर्ट से इजिप्ट आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

Egypt | Destination

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 2,24,000 रुपये देना होगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,82,400 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,82,400  रुपये देना होगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया 

बता दें कि इस ट्रिप पर अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।

Advertisment

इस तरह से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी से संपर्क कर सकते हैं ।

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

Top 12 Places to Visit in Egypt For Your Next International Trip

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और दोपहर के लंच के साथ-साथ रात के डिनर की  भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।

ये खबर भी पढ़ें: जयपुर में घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान, एक बार जरूर घूमें

करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, देखें फ़ोटोज़

IRCTC Egypt Tour Package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें