/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/IRCTC-Egypt-Tour-Package.webp)
IRCTC Egypt Tour Package
IRCTC Egypt Tour Package: अगर आप किसी दूसरे देश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।
इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको इजिप्ट घुमाया जाएगा। उत्तर पूर्वी अफ्रीका और पश्चिमी एशिया में स्थित इजिप्ट काफी प्राचीन और ऐतिहासिक देश है। यह देश नील नदी के किनारे बसा हुआ है।
अपने विशाल पिरामिड्स, ऐतिहासिक धरोहरों और अद्भुत संरचनाओं के लिए इजिप्ट काफी लोकप्रिय है। इजिप्ट की ममी दुनियाभर में काफी प्रसिद्ध हैं।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
/bansal-news/media/post_attachments/files/uploads/bookmundi/resized/cmsfeatured/egypt-in-august-1654760889-785X440.jpg)
पैकेज का नाम- EGYPT - THE GIFT OF NILE
डेस्टिनेशन कवर- इजिप्ट के लोकप्रिय स्थानों पर घुमाया जाएगा।
टूर की अवधि- 9 रातों और10 दिनों
मील प्लान- दोनों समय का खाना, नाश्ता
ट्रैवल मोड- एयर टूर पैकेज
प्रस्थान की तारीख- 13 अक्तूबर, 2024
बोर्ड- डिबोर्ड- कोलकाता से इजिप्ट
ऐसे होगी ट्रिप की बुकिंग
/bansal-news/media/post_attachments/content/dam/images/travel/stock/2016/6/27/0/GettyImages-594835943_great-pyramid-of-giza-egypt.jpg.rend.hgtvcom.1280.1280.suffix/1491841321970.jpeg)
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। आपको बता दें कि आप इस टूर पैकेज का लुत्फ कोलकाता से ले सकते हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट से इजिप्ट आने-जाने दोनों की सुविधा मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 2,24,000 रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,82,400 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 1,82,400 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
बता दें कि इस ट्रिप पर अगर आप बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा।
इस तरह से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी से संपर्क कर सकते हैं ।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें
/bansal-news/media/post_attachments/places_to_visit_in_egypt_2_46151d1196.png)
यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, एसी होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी। यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और दोपहर के लंच के साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी।
ये खबर भी पढ़ें: जयपुर में घूमने के लिए 10 बेहतरीन स्थान, एक बार जरूर घूमें
करीना कपूर खान ने फिल्म फेस्टिवल के लिए कराया फोटोशूट, देखें फ़ोटोज़
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें