अगर आप होली के दिन ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपके अच्छी खबर है। रेलवे आपकी सीट पर गुजिया और ठंडाई पहुंचाएगा। यह सर्विस IRCTC eCatering के जरिए आपको दी जाएगी। इसके लिए रेलवे खुद ग्राहको को मेल करके सूचित कर रहा है।
रेलवे मेल करके ग्राहको को सूचना दे रहा है कि इस होली ट्रेन में भी लें अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ। इसके साथ ही लिख रहा है कि Restaurants से चल कर आपके Train Seats तक आने वाली खुशियों का नाम है गुजिया।
कहां से करे ऑडर
अगर आप अपनी सीट पर ठंडाई और गुजिया चाहते हैं तो IRCTC eCatering की वेबसाइट या ऐप से ऑडर कर सकते हैं। इसके साथ ही IRCTC eCatering के द्वारा आप खाना,नास्ता के साथ कई चीजे ऑडर कर सकते हैं।