Advertisment

नए साल के पहले ही दिन IRCTC वेबसाइट डाउन: टिकट बुक करने के लिए परेशान हो रहे लोग, X पर रेलवे से शिकायत

IRCTC Down: रेल टिकट बुक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले भारतीय रेलवे की वेबसाइट IRCTC नए साल के पहले ही दिन डाउन हो गई। पिछले साल दिसंबर में भी IRCTC की वेबसाइट 3 बार डाउन हुई थी।

author-image
Rahul Garhwal
नए साल के पहले ही दिन IRCTC वेबसाइट डाउन: टिकट बुक करने के लिए परेशान हो रहे लोग, X पर रेलवे से शिकायत

IRCTC Down: नए साल 2025 के पहले ही दिन लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए परेशान हो गए। IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई। IRCTC वेबसाइट और एप नहीं चलने से परेशान लोगों ने X पर जाकर रेलवे से शिकायत की और जमकर भड़ास निकाली। पिछले साल दिसंबर में भी IRCTC की वेबसाइट का सर्वर 3 बार डाउन हुआ था।

Advertisment

IRCTC वेबसाइट पर डाउनटाइम मैसेज

IRCTC DownIRCTC की वेबसाइट पिछले 2-3 घंटे से काम नहीं कर रही है। IRCTC की वेबसाइट पर अब डाउनटाइम मैसेज भी लिख दिया गया है। यूजर्स से कहा गया है कि अगले एक घंटे तक सभी साइट के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा। हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है।

अब क्या करें यात्री ?

IRCTC ने यात्रियों को सलाह दी है कि रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646,08044647999 और 08035734999 या [email protected] पर मेल करें।

नाराज रेलयात्री X पर रेलवे पर भड़के

https://twitter.com/KaranSpeaksIn/status/1874470905973264894

https://twitter.com/Darshan4773/status/1874470693083193741

https://twitter.com/VasudhaTiwari1/status/1874464130893312184

IRCTC वेबसाइट काम नहीं करने से नाराज यात्रियों ने X पर ट्वीट करके रेलवे से शिकायत की और जमकर भड़ास निकाली।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:किचन की सुंदरता और काम को आसान बनाएंगे ये अमेजिंग टूल्स, कीमत सुन खुश हो जाएंगे आप

indian railway IRCTC Irctc down IRCTC Down Railway IRCTC Down Ashwini Vaishnav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें