IRCTC Down: नए साल 2025 के पहले ही दिन लोग ट्रेन टिकट बुक करने के लिए परेशान हो गए। IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई। IRCTC वेबसाइट और एप नहीं चलने से परेशान लोगों ने X पर जाकर रेलवे से शिकायत की और जमकर भड़ास निकाली। पिछले साल दिसंबर में भी IRCTC की वेबसाइट का सर्वर 3 बार डाउन हुआ था।
IRCTC वेबसाइट पर डाउनटाइम मैसेज
IRCTC की वेबसाइट पिछले 2-3 घंटे से काम नहीं कर रही है। IRCTC की वेबसाइट पर अब डाउनटाइम मैसेज भी लिख दिया गया है। यूजर्स से कहा गया है कि अगले एक घंटे तक सभी साइट के लिए बुकिंग और कैंसिलेशन उपलब्ध नहीं होगा। हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है।
अब क्या करें यात्री ?
IRCTC ने यात्रियों को सलाह दी है कि रद्दीकरण/फाइल टीडीआर के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करें। 14646,08044647999 और 08035734999 या [email protected] पर मेल करें।
नाराज रेलयात्री X पर रेलवे पर भड़के
In the peak Time, IRCTC doinga wonderfull job @IRCTCofficial pic.twitter.com/p3EkWuwPph
— KaranSpeaks (@KaranSpeaksIn) January 1, 2025
Once again IRCTC server down…What happening to IRCTC …?? IRCTC established world record for Their website server down achievement pic.twitter.com/8aQQqpBGDs
— Dar Shah (@Darshan4773) January 1, 2025
भारतीय रेल का एक मात्र मोबाइल ऐप है, लेकिन अच्छे दिन इतने हैं कि कभी ऐप चलता ही नहीं है। अब जो प्रयागराज के महाकुंभ में 13,0000 ट्रेन चल रहीं हैं. उनकी टिकट कैसे बुक करेंगे अभी एक टिकट की तो उसका पैसा तो रेलवे ने ले लिया लेकिन टिकट बुक नहीं की…@AshwiniVaishnaw @IRCTC
— Vasudha Tiwari (@VasudhaTiwari1) January 1, 2025
IRCTC वेबसाइट काम नहीं करने से नाराज यात्रियों ने X पर ट्वीट करके रेलवे से शिकायत की और जमकर भड़ास निकाली।
ये खबर भी पढ़ें: किचन की सुंदरता और काम को आसान बनाएंगे ये अमेजिंग टूल्स, कीमत सुन खुश हो जाएंगे आप