Advertisment

IRCTC Destination Alert: अब आपकी आंख भी लग जाए तो नहीं छूटेगा स्टेशन ! वेकअप अलार्म सुविधा की शुरू

भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सुविधा शुरू की है। जिसके जरिए आपको यह अलार्म स्टेशन आने से पहले जगा देगा।

author-image
Bansal News
IRCTC Destination Alert: अब आपकी आंख भी लग जाए तो नहीं छूटेगा स्टेशन !  वेकअप अलार्म सुविधा की शुरू

IRCTC Destination Alert: कभी-कभी या फिर रोजाना आप ट्रेन में सफर तो करते ही होगे अगर ऐसे में आपको नींद लग जाए और आपका स्टेशन छूट जाए तो क्या होगा। ऐसे मौके पर अक्सर लोग अलर्ट नहीं हो पाते इसे लेकर ही अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। जी हां भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए डेस्टिनेशन अलर्ट वेकअप अलार्म सुविधा शुरू की है। जिसके जरिए आपको यह अलार्म स्टेशन आने से पहले जगा देगा।

Advertisment

जानें कैसे काम करती है ये अलर्ट सर्विस

यहां पर यात्रियों भारतीय रेलवे की ओर से 139 नंबर की पूछताछ सेवा पर आईवीआरएस के जरिए अलार्म सर्विस दी गई है जहां पर पैसेंजर्स 139 नंबर के इन्क्वायरी सिस्टम पर अलर्ट की सुविधा मांग सकते हैं. इस सुविधा को लेने वाले यात्री को 20 मिनट पहले फोन कर उसके डेस्टिनेशन स्टेशन के बारे में बताया जाता है। यहां पर इसके लिए अगर चार्ज की बात की जाए तो, आपको प्रति अलर्ट 3 रुपए एसएमएस चार्ज लगेगा. इसके तहत गंतव्य स्टेशन आने से 20 मिनट पहले मोबाइल पर वेक अप कॉल आएगी। जो आपको आईआरसीटीसी पर रात 11 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए मिलेगी।

जानें कैसे एक्टिवेट करें फैसिलिटी

यहां पर यात्री इस सुविधा का फायदा लेने के लिए स्टेप्स फॉलो कर सकते है-

  • रेलवे के अनुसार इसके लिए यात्री को सबसे पहले भारतीय रेल (Indian Railways) के सहयोगी वेंचर IRCTC के 139 नंबर पर मोबाइल से कॉल या मैसेज करना होगा.
  • कॉल रिसीव होने पर भाषा को सेलेक्ट करना होगा.
  • उसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए पहले 7 नंबर और फिर 2 नंबर दबाना होगा.
  • इसके बाद यात्री से 10 अंकों का पीएनआर नंबर पूछा जाएगा.
  • फिर पीएनआर नंबर डायल करने के बाद कंफर्म करने के लिए 1 डायल करना होगा.
  • इस प्रोसेस के बाद सिस्टम पीएनआर नंबर का वेरिफिकेशन कर गंतव्य स्टेशन के लिए वेकअप अलर्ट फीड कर देगा.
  • इसके बाद मोबाइल पर कंफर्मेशन का एसएमएस मिलेगा.
Indian Railways indian railway IRCTC destination alert service destination alert wake up alarm service destination station Indian Railway facility services for rail passengers Wake Up Alarm facility kya hai what is destination alert wake up alarm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें