/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-38.webp)
अगर आप हिल स्टेशन की खूबसूरत वादियों में छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। चेन्नई-ऊटी-मुदुमलाई टूर पैकेज (SMR007) के तहत आप मात्र 4 रात/5 दिन में हरी-भरी वादियों, ठंडी हवाओं और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर स्थानों का आनंद ले सकते हैं। यह टूर हर गुरुवार को शुरू होता है और इसमें यात्रा, होटल, परिवहन सहित कई सुविधाएं शामिल हैं।
[caption id="attachment_838607" align="alignnone" width="1026"]
ऊटी की खूबसूरत वादियां[/caption]
पैकेज डिटेल्स
पैकेज का नाम: चेन्नई-ऊटी-मुदुमलाई-चेन्नई टूर
गंतव्य: ऊटी, मुदुमलाई
यात्रा का माध्यम: ट्रेन (स्लीपर क्लास)
यात्रा शुरू होने का स्थान/समय: चेन्नई सेंट्रल स्टेशन, रात 9:05 बजे
यात्रा की अवधि: 4 रात / 5 दिन
रवाना होने की आवृत्ति: हर गुरुवार
खानपान योजना: केवल नाश्ता (CPAI)
[caption id="attachment_838614" align="alignnone" width="868"]
ये जगह आपके सफर को भी बना देंगी मजेदार[/caption]होटल (ऊटी): विनायगा इन / प्रीति क्लासिक टावर या समकक्ष
किराया विवरण (प्रति व्यक्ति)
2-3 यात्रियों के लिए
सिंगल ऑक्यूपेंसी: ₹24,385
डबल ऑक्यूपेंसी: ₹12,700
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹9,650
बच्चे (बिस्तर सहित/बिना): ₹4,930
4-6 यात्रियों के ग्रुप बुकिंग के लिए
डबल ऑक्यूपेंसी: ₹10,760
ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: ₹9,670
बच्चे (बिस्तर सहित/बिना): ₹7,440
पैकेज में शामिल
स्लीपर क्लास में आने-जाने की ट्रेन यात्रा
ऊटी में 2 रात का नॉन-एसी होटल में ठहराव
पूरे टूर में एसी ट्रांसपोर्ट की सुविधा
सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा (आवासीय यात्रा अनुसार)
ट्रैवल इंश्योरेंस
टोल, पार्किंग और सभी टैक्स
GST
पैकेज में शामिल नहीं है
मुदुमलाई सफारी शुल्क
सभी प्रवेश टिकट
होटल में पर्सनल खर्च (लॉन्ड्री, फोन, मिनरल वाटर आदि)
कैमरा शुल्क, ऑनबोर्ड खानपान
59 वर्ष से अधिक उम्र वालों का इंश्योरेंस
टूर गाइड की सेवा
जरूरी जानकारी
दर्शनीय स्थलों का दौरा मौसम और सड़क स्थिति पर निर्भर करता है।
नेशनल पार्क और वाइल्डलाइफ सफारी का संचालन वन विभाग की अनुमति पर आधारित है।
प्राकृतिक आपदाओं या सामाजिक कारणों से यात्रा रद्द होने पर IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा।
होटल और वाहन की श्रेणी ग्रुप साइज़ पर निर्भर करेगी।
रूम की श्रेणी बेसिक होगी, डबल बेड रूम उपलब्धता पर आधारित है।
11 बजे से पहले चेक-इन और 10 बजे के बाद चेक-आउट उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
क्यों खास है यह यात्रा?
ऊटी: नीलगिरि की रानी, ठंडी जलवायु, पहाड़ियों से ढकी खूबसूरत वादियां
कूनूर: चाय बागान, प्राकृतिक झरने और ब्रिटिश काल की यादें
मुदुमलाई: टाइगर रिज़र्व और वन्यजीवन का घर
बुकिंग के लिए संपर्क करें
IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या निकटतम रेल टूरिज़्म कार्यालय पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और प्रकृति की गोद में कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो ये टूर पैकेज आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है। अब देर कैसी? इस बार IRCTC के साथ ऊटी और मुदुमलाई की ठंडी वादियों में छुट्टियां बिताइए।
ये पढ़ें : Plane Crash Reason: अहमदाबाद हादसे से पहले पायलट ने किया था आगाह, सामने आया वॉइस मैसेज
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें