DELHI: ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने आज यानी 4 सितंबर को अपने मूल स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें हैं. यहां हम आपको रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट की जानकारी दे रहे हैं. आप नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करके पूरी जानकारी ले सकते हैं।
रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट यहां देख सकते हैं
-भारतीय रेलवे हर दिन रद्द की गई ट्रेनों की सूची राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली (NTES) की वेबसाइट पर जारी करती है. रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट आप यहां जाकर देख सकते हैं.
-रद्द की गई ट्रेन की सूची देखने के लिए आपको https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ वेबसाइट पर जाना होगा.
-यहां जाकर आप अपना ट्रेन नंबर डालकर अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
-इसके अलावा आप भारतीय रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से भी अपनी ट्रेन रद्द होने की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें रद्द ट्रेन की जानकारी
-इसके लिए सबसे पहले आपको enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाना होगा.
-इसके बाद आपको यहां ‘Exceptional Trains’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
-इस पर क्लिक करते ही आपको कैंसिल ट्रेनों से जुड़े ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-इसके बाद आपको यहां रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी.