IRCTC Ayodhya Tour Package: देश भर के हिन्दू समुदाय लोगों का 500 साल का इंतेजार तब खत्म हुआ जब अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान् राम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पूर्ण हुई.
कई लोग प्राणप्रतिष्ठा पर भीड़ होने के कारण अयोध्या राम मंदिर के दर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन आपके लिए IRCTC Ayodhya Tour Package यानी SHRI RAMAYANA YATRA प्लान पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है.
इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली सफदरजंग से होगी. IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा एसी ट्रेन Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist train के जरिए होगी. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं.
आइए IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Embark on a divine journey with the Shri Ramayana Yatra!
Explore the spiritual allure of India in utmost comfort aboard the Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist Train.Book your seat today! https://t.co/PgzlP7XBFg #dekhoapnadesh #traveler #vacation #placesofindia #travelpackage pic.twitter.com/xvhwEWz33F
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) May 11, 2024
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- SHRI RAMAYANA YATRA
प्रस्थान करने की तारीख – 07.06.2024
डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, भद्राचलम, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नागपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, श्रृंगवेरपुर, सीतामढी, वाराणसी
कितने दिन का होगा टूर – 17 रातें/ 18 दिन
ट्रैवल मोड- Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist train
क्लास- डीलक्स
यात्रा की जानकारी
इस SHRI RAMAYANA YATRA टूर प्लान में आपको अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं.
टूर प्लान- दिल्ली-अयोध्या-नंदीग्राम-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी-प्रयागराज-श्रृंगवेरपुर-चित्रकूट-नासिक-हम्पी-रामेश्वरम-भद्राचलम-नागपुर-दिल्ली.
ट्रेन प्लान- दिल्ली सफदरजंग-अयोध्या-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी मानिकपुर जंक्शन-नासिक रोड-होस्पेट-रामेश्वरम-भद्राचलम रोड-नागपुर-दिल्ली.
यात्रा के लिए उपलब्ध हैं इतनी सीटें
AC I (Coupe) – 20 seats
AC I (Cabin) – 38 seats
AC II – 36 seats
AC III – 56 seats