Advertisment

IRCTC Ayodhya Tour Package: IRCTC आपके लिए लाया अयोध्या दर्शन का मौका, साथ में होंगे अन्य 14 धर्मस्थली के दर्शन

IRCTC Ayodhya Tour Package: देश भर के हिन्दू लोगों का सदियों का इंतेजार खत्म हुआ जब अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हुई थी.

author-image
Manya Jain
IRCTC Ayodhya Tour Package: IRCTC आपके लिए लाया अयोध्या दर्शन का मौका, साथ में होंगे अन्य 14 धर्मस्थली के दर्शन

IRCTC Ayodhya Tour Package: देश भर के हिन्दू समुदाय लोगों का 500 साल का इंतेजार तब खत्म हुआ जब अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान् राम के मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पूर्ण हुई.

Advertisment

कई लोग प्राणप्रतिष्ठा पर भीड़ होने के कारण अयोध्या राम मंदिर के दर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन आपके लिए IRCTC Ayodhya Tour Package यानी SHRI RAMAYANA YATRA प्लान पेश किया है. इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है.

इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली सफदरजंग से होगी. IRCTC के इस टूर पैकेज में यात्रा एसी ट्रेन Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist train के जरिए होगी. इन टूर पैकेजों के जरिए टूरिस्ट सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं.

आइए IRCTC के कश्मीर टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते हैं.

https://twitter.com/IR_BharatGaurav/status/1789202284590841935

टूर पैकेज की खास बातें

पैकेज का नाम- SHRI RAMAYANA YATRA

प्रस्थान करने की तारीख –  07.06.2024

डेस्टिनेशन कवर- अयोध्या, भद्राचलम, बक्सर, चित्रकूट, हम्पी, जनकपुर, नागपुर, नंदीग्राम, नासिक, प्रयागराज, रामेश्वरम, श्रृंगवेरपुर, सीतामढी, वाराणसी

Advertisment

कितने दिन का होगा टूर – 17 रातें/ 18 दिन

ट्रैवल मोड- Bharat Gaurav Deluxe AC Tourist train

क्लास- डीलक्स

    यात्रा की जानकारी 

इस SHRI RAMAYANA YATRA टूर प्लान में आपको अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थल शामिल हैं.

टूर प्लान- दिल्ली-अयोध्या-नंदीग्राम-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी-प्रयागराज-श्रृंगवेरपुर-चित्रकूट-नासिक-हम्पी-रामेश्वरम-भद्राचलम-नागपुर-दिल्ली.

ट्रेन प्लान- दिल्ली सफदरजंग-अयोध्या-जनकपुर-सीतामढ़ी-बक्सर-वाराणसी मानिकपुर जंक्शन-नासिक रोड-होस्पेट-रामेश्वरम-भद्राचलम रोड-नागपुर-दिल्ली.

Advertisment

    यात्रा के लिए उपलब्ध हैं इतनी सीटें 

AC I (Coupe) - 20 seats

AC I (Cabin) - 38 seats

AC II - 36 seats

AC III - 56 seats

    ये हैं टूर की कीमतें 

publive-image

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें