IRCTC Sikkim Tour Package: सिक्किम भारत का एक खूबसूरत राज्य है, जो हिमालय की गोद में स्थित है. यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण और विविध संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.
सिक्किम में पर्यटकों के लिए बहुत सारी आकर्षक जगहें हैं, जो हर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. आईआरसीटीसी आपके लिए सिक्किम का बढ़िया टूर पैकेज लेकर आया है.
इस टूर पैकेज में आपको दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग घूमने का मौका मिलेगा.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Splendors Of North East Ex Bengaluru
प्रस्थान करने की तारीख – 10 June 2024
डेस्टिनेशन कवर- दार्जिलिंग, गंगटोक, कलिम्पोंग
कितने दिन का होगा टूर – 6 रातें / 7 दिन
ट्रैवल मोड- Flight (Bengaluru International Airport)
टोटल सीट्स: 30
आपको इस दौरान होटल में स्पा की सुविधा भी दी जाएगी.
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 61,540 रुपये देना होगा।
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 49,620 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 48,260 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.
वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का कंफर्ट क्लास विथ बेड का किराया 45,540 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बिना बेड का किराया 42,010 रुपये देना होगा। साथ ही 2 से 11 साल के बच्चों के लिए बिना बेड का किराया 33,480 रुपये है.