IRCTC 07 Jyotirlinga Yatra: IRCTC Ltd. भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा 3AC class में “07 ज्योतिर्लिंग यात्रा” Rail tour package चलाने जा रहा है।
इस पैकेज में आपकी वेरावल (श्री सोमनाथ), द्वारका (नागेश्वर), पुणे (भीमाशंकर), नासिक (त्रयंबकेश्वर), औरंगाबाद (घृष्णेश्वर), उज्जैन (महाकालेश्वर), (ओंकारेश्वर) दिव्य स्थानों की यात्रा शामिल है।
जो आपको धर्म और अध्यात्म से जोड़ेगी और आप इस यात्रा पर जाकर एक नयापन भी महसूस कर पायेंगे।
Rejuvenate your mind and soul on the 07 Jyotirlinga Yatra (NZBG34) starting on 01.06.24 from #Jaipur.
Book now on https://t.co/cgxn3Vgmof#dekhoapnadesh #gujarat #Maharashtra #madhyapradesh #Travel #Booking #explore pic.twitter.com/BBOlNklnpl
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) April 30, 2024
इस IRCTC 07 Jyotirlinga Yatra के पैकेज में आपकी सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन, बस, होटल, खाना-पीना, टुरिस्ट गाइड और इंश्योरेंस जैसी सुविधांए रखी गई हैं।
ये सुविधाएं यात्रियों को आराम देने के लिए रखी गई हैं आपको बस अपनी यात्रा बुक करनी है और इसके बाद आप सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
टूर पैकेज की खास बातें….
पैकेज का नाम- 07 Jyotirlinga Yatra
प्रस्थान करने की तारीख – 01.06.24
डेस्टिनेशन कवर- वेरावल, द्वारका, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, उज्जैन
कितने दिन का होगा टूर – 10 रात और 11 दिन
ट्रैवल मोड- ट्रेन
क्लास- कंफर्ट, स्टैण्डर्ड
किराया – ₹ 26,630/- per person स्टैण्डर्ड, 31,500/- per person कंफर्ट
Boarding और de-boarding स्टेशन
आप इस यात्रा पर जाने के लिए इन चुनिंदा स्टेशनों जैसे जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ़, उदयपुर से ट्रेन में बैठ सकते हैं।
यात्रा पूरी करने के बाद इन स्टेशनों पर बापस उतर भी सकते हैं।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 31,500 रुपये देना होगा।
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज के स्टैण्डर्ड क्लास में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 26,630 रुपये देना होगा।
वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों का कंफर्ट क्लास का किराया 28,340 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ स्टैण्डर्ड क्लास में यात्रा करते हैं तो किराया 23,960 रुपये देना होगा।