/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/f85a58ba-8c0f-4ee1-a56e-298b21cacbef.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में कही घूमने के बारे में सोच रहे हैं और टिकट बुकिंग का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल IRCTC यात्रियों को टिकट बुक करने पर पूरे 50 लाख का फायदा दे रहा है। कंपनी ने खुद इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। तो आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस शानदार ऑफर के बारे में।
कंपनी ने दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट करते हुए इस शानदार ऑफर के बारे में जानकारी भी दी है। कंपनी ने लिखा कि 'फेस्टिव सीजन कुछ खास मांगता है! यात्री #IRCTCAir पर आप अपनी फ्लाइट टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने पर यात्रियों को 50 रुपये का न्यूनतम सुविधा शुल्क देना होगा। इसके साथ ही यात्री को मुफ्त में 50 लाख रुपए के बीमा का लाभ मिलेगा।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1453246682146213889
मिलेगा यह लाभ
आईआरसीटीसी त्योहारी सीजन को देखते हुए यात्रियों के लिए एक खास ऑफर लाया है। इसमें अगर यात्री IRCTCकी वेबसाइट से फ्लाइट टिकट बुक करते हैं तो उन्हें आकर्षण छूट तो मिलेगी ही साथ ही मुफ्त में 50 लाख रुपए का बीम भी मिलेगा। इसके अलावा अगर आपके पास एसबीआई का प्रीमियर कार्ड है तो टिकट बुकिंग पर आपको 5% वैल्यू बैक की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही यात्रियों को BookMyShow पर 500 रुपए का तक मूवी वाउचर का लाभ भी मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें