Advertisment

IRCTC Visakhapatnam Tour Package: IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ 4 हजार में लें बीचेस का शानदार मजा, ऐसे करें बुक

IRCTC Visakhapatnam Tour Package: IRCTC लाया सस्ता टूर पैकेज, सिर्फ 4 हजार में लें बीचेस का शानदार मजा, ऐसे करें बुक

author-image
Manya Jain
IRCTC Visakhapatnam Tour Package

IRCTC Visakhapatnam Tour Package

IRCTC Visakhapatnam Tour Package: आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम को वाइजैग के नाम से जाना जाता है. ये आंध्रप्रदेश का एक मुख्य पोर्ट है. विशाखापट्टनम अपनी खूबसूरती कोस्टलाइन, पहाड़ और नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस है.

बंगाल की खाड़ी के किनारे बसा ये शहर इतिहास और (Delhi to Visakhapatnam Tour package cost) अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही विशाखापट्टनम बीचेस के लिए भी काफी फेमस है. अगर आप बीच घूमनें के शौक़ीन हैं तो आपके लिए आईआरसीटीसी शानदार विशाखापट्टनम का टूर पैकेज लेकर आया है.

आज हम आपको आईआरसीटीसी के इस विशाखापट्टनम (delhi to Visakhapatnam train) के टूर पैकेज के बारे में सभी डिटेल्स बताएंगे.

publive-image

टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Visakhapatnam Tour Package)

पैकेज का नाम- विजाग ब्लिस

प्रस्थान करने की तारीख – रोजाना

डेस्टिनेशन कवर- विशाखापट्टनम - सिंहाचलम

कितने दिन का होगा टूर – 1 रात/ 2 दिन

मील प्लान: नाश्ता, रात का खाना

आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.

publive-image

IRCTC Visakhapatnam Tour Package

ये भी पढ़ें: IRCTC Chennai Tour Package: मात्र 14 हजार में चेन्नई के साथ ये चार डेस्टिनेशन घूमनें का मौका, जल्दी बुक करें पैकेज

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

एक से तीन पैसैंजेर के लिए  

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है। अगर आप कंफर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 10,475 रुपये देना होगा।

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत 2 लोग यात्रा (Visakhapatnam Tour package cost) करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 5,740 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 4,165 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों बिना बेड का किराया 3,515 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 2,270 रुपये देना होगा।

publive-image

चार से छह पैसैंजेर के लिए  

अगर आप इस टूर पैकेज (Tour package) के तहत (Visakhapatnam Tour) 2 लोग यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 4,875 रुपये देना होगा। ऐसे अगर आप तीन लोग यात्रा करते हैं तो आपको 4,430 प्रति व्यक्ति किराया रुपये देना होगा.

वहीं, 5 से 11 साल के बच्चों बिना बेड का किराया 2,770 रुपये देना होगा और 5 से 11 साल के बच्चों के साथ बेड तो किराया 3,785 रुपये देना होगा.

मिलेगी ये सुविधा 

विशाखापत्तनम हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, या बस स्टैंड से पिकअप और ड्रॉप की सुविधा दी जाएगी। विशाखापत्तनम में 01 रात के लिए आवास प्रदान किया जाएगा, जिसमें भोजन योजना एमएपी (दिन 02 का नाश्ता और दिन 01 का रात का खाना) शामिल है।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, एसी वाहन में परिवहन की व्यवस्था की जाएगी, जिसमें कोच के आधार पर सीटों का आवंटन होगा।

ये भी पढ़ें: IRCTC Andaman Tour Package: मात्र इतने में अंडमान घूमने का मौका, रहना और खाना भी इस पैकेज में शामिल, फटा-फट करें बुक

Advertisment
Indian Railways IRCTC भारतीय रेलवे दिल्ली Visakhapatnam Visakhapatnam Tour Visakhapatnam tour package Visakhapatnam weather andhra pradesh tourist destination Visakhapatnam visiting palces Visakhapatnam Tour package cost delhi to Visakhapatnam train Visakhapatnam tourist destination Visakhapatnam trip cost Visakhapatnam tourism Delhi to Visakhapatnam Tour package cost विशाखपटनम विशाखपटनम टूर पैकेज विशाखपटनम ट्रिप दिल्ली से विशाखपटनम विशाखपटनम ट्रेन दिल्ली से विशाखपटनम रास्ता
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें