IRCTC Maharashtra Tour Package: महाराष्ट्र भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य और दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है. आपको महाराष्ट्र में अनोखी संस्कृति, मराठी कल्चर और ऐतिहासिक गुफाएं और पहाड़ी स्टेशन है.
महाराष्ट्र में आप बारिश और ठंड के मौसम में (IRCTC Maharashtra Tour Package) घूमने का अलग ही मजा होता है. अगर आप भी ठंड के मौसम में महाराष्ट्र घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का महाराष्ट्र का शानदार टूर पैकेज बुक कर सकते हैं.
आज हम आपको इस महाराष्ट्र के टूर पैकेज की डिटेल बताएंगे.
टूर पैकेज की खास बातें (IRCTC Maharashtra Tour Package)
पैकेज का नाम– मर्वेलस ऑफ़ महाराष्ट्र
प्रस्थान करने की तारीख – हर शुक्रवार
डेस्टिनेशन कवर – अजंता, औरंगाबाद, एलोरा
कितने दिन का होगा टूर – 3 रातें/4 दिन
ट्रेवल मोड– ट्रेन, स्लीपर / 3एसी
मील प्लान– 2 नाश्ता
आप इस लिंक पर क्लिक करके टूर पैकेज की जानकारी ले सकते हैं.
IRCTC Maharashtra Tour Package
कितना लगेगा किराया
अगर बात किराये की करें तो अगर आप कम्फर्ट क्लास में अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Maharashtra Tour Package) किराया 22,920 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 12,650 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 10,050 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 8,630 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 6,890 रुपये है.
अगर बात किराये की करें तो अगर आप स्टैंडर्ड क्लास में अकेले यात्रा करते है तो प्रति व्यक्ति (IRCTC Maharashtra Tour Package) किराया 21,440 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 11,170 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 8,570 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के (Maharashtra Tour Package) साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,150 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 5,410 रुपये है.
मिलेगी ये सुविधा
स्लीपर क्लास द्वारा ट्रेन यात्रा और आराम के लिए 3AC क्लास। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार एसी वाहन द्वारा परिवहन। 01 रात का आवास और नाश्ता शामिल। यात्रा बीमा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थल और भ्रमण। टोल, पार्किंग और सभी लागू जीएसटी।