Indian Railways: भारतीय रेलवे जहां पर अपने यात्रियों को समय-समय सेवाए देती रहती है वहीं पर भारतीय रेलवे ने बिहारियों के लिए नए साल पर खास तोहफा दिया है। जिसमें अब बिहार से चलने वाली ट्रेनों में अब पैसेंजर्स को बिहार का जायका भी चखने को मिलेगा। जिसमें बिहार के खास पकवानों में एक मेन्यू मिलेगा।
भारतीय रेलवे ने इन डिश को मेन्यू में किया शामिल
भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने बिहार से चलने वाली ट्रेनों में लोगों को नाश्ते और खाने में दही-चूड़ा, लिट्टी-चोखा, मखाना खीर आदि मिलेगा. इसके अलावा लोगों को ट्रेन में मनेर के लड्डू भी मिलेंगे और पैसेंजर्स को ट्रेन में मखाना खीर में शुगर फ्री ऑप्शन भी मिलेगा. इससे ट्रेन में क्षेत्रीय खानपान को भी बढ़ावा मिलेगा।
जानिए रेलवे और कौन से डिश शामिल करने की कही बात
आपको बताते चलें कि, नाश्ते के अलावा पैसेंजर्स को लंच और डिनर में भी क्षेत्रीय व्यंजन परोसे जाएंगे. इसमें उन्हें मोटे अनाजा जैसे बाजरा, ज्वार से बना भोजना दिया जाएगा। बता दें कि, नए साल से आईआरसीटीसी बिहार से चलने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए नए बदलाव कर रही है जहां पर बहुत जल्द आप ट्रेन में अपने पसंदीदा बिहारी जायका का स्वाद ले पाएंगे।