/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/IRCTC-Bhutan-Package.webp)
IRCTC Bhutan Tour Package: भारत का दोस्त पड़ोसी देश भूटान दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ये देश काफी छोटा है लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती की चर्चा दुनियाभर में होती है।
अगर आप मानसून के बाद कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज से अपनी फैमिली, दोस्तों या गर्लफ्रेंड संग यहां जा सकते हैं।
हम आपको डिटेल में बता रहे हैं इस पैकेज की कीमत से लेकर इसमे मिलने वाली सुविधाएँ के बारे में।
टूर पैकेज की मुख्य बातें
पैकेज का नाम- BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX MUMBAI (WMO014)
डेस्टिनेशन कवर- पारो, थिंपू और पुनाखा
टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन
मील प्लान- 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- 9 सितंबर 2024
बोर्ड-डीबोर्ड- मुंबई से कोलकाता होते हुए भूटान के पारो पहुंचेंगे। पैकेज में फ्लाइट का टिकट इंडिगो एयरलाइंस और ड्रक एयर का इकोनॉमी क्लास का मिलेगा।
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।
अकेले जाने पर ये लगेगा किराया
इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 98,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।
दो लोगों के साथ किराया
अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 83,700 रुपये देना होगा।
तीन लोगों के साथ किराया
अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 80,600 रुपये देना होगा।
बच्चों का लगेगा अलग शुल्क
बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 71,500 रुपए से 68,500 रुपए देने होंगे।
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।
पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ
पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और GST भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
भूटान के इस पैकेज में आपको पारो, थिंपू और पुनाखा घुमाया जाएगा। इस पैकेज में हियास/कोस्टर से आपको घुमाने के साथ साइट सीन भी कराया जाएगा। पैकेज में आपको रहने के लिए 3 स्टार होटल मिलेगा, जिसमें थिंपू में 2 रात, पुनाखा में 1 रात और पारो में 2 रात रहेंगे।
अगर खाने की बात करें तो आपको इस पैकेज में दो टाइम का खाना मिलेगा, जिसमें 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर शामिल है। साथ ही खाने में आपको वेज/नॉन-वेज/जैन खाने का ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा अंग्रेजी बोलने वाला एक टूर गाइड, 70 साल तक के यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस, जीएसटी, भूटान का परमिट और भूटान सतत विकास शुल्क भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें