Advertisment

IRCTC Bhutan Package: इस सस्ते पैकेज में घूमें भूटान, पैकेज में शामिल है 3 स्टार होटल और दोनों टाइम के खाने की सुविधा

IRCTC Bhutan Tour Package: भारत का दोस्त पड़ोसी देश भूटान दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ये देश काफी छोटा है।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Bhutan Package: इस सस्ते पैकेज में घूमें भूटान, पैकेज में शामिल है 3 स्टार होटल और दोनों टाइम के खाने की सुविधा

IRCTC Bhutan Tour Package: भारत का दोस्त पड़ोसी देश भूटान दुनियाभर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। ये देश काफी छोटा है लेकिन यहां की प्राकृतिक खूबसूरती की चर्चा दुनियाभर में होती है।

Advertisment

अगर आप मानसून के बाद कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी के इस सस्ते टूर पैकेज से अपनी फैमिली, दोस्तों या गर्लफ्रेंड संग यहां जा सकते हैं।

हम आपको डिटेल में बता रहे हैं इस पैकेज की कीमत से लेकर इसमे मिलने वाली सुविधाएँ के बारे में।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- BHUTAN THE LAND OF HAPPINESS EX MUMBAI (WMO014)

डेस्टिनेशन कवर- पारो, थिंपू और पुनाखा

टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन

मील प्लान- 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 9 सितंबर  2024

बोर्ड-डीबोर्ड- मुंबई से कोलकाता होते हुए भूटान के पारो पहुंचेंगे। पैकेज में फ्लाइट का टिकट इंडिगो एयरलाइंस और ड्रक एयर का इकोनॉमी क्लास का मिलेगा।

Advertisment

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

अकेले जाने पर ये लगेगा किराया 

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 98,900 रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 83,700 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 80,600 रुपये देना होगा।

Advertisment

बच्चों का लगेगा अलग शुल्क 

बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 71,500 रुपए से 68,500 रुपए देने होंगे।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं ।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधाएँ

पैकेज में एक टूर मैनेजर के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा। इसके अलावा सभी तरह के सरकारी टैक्स और GST भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

भूटान के इस पैकेज में आपको पारो, थिंपू और पुनाखा घुमाया जाएगा। इस पैकेज में हियास/कोस्टर से आपको घुमाने के साथ साइट सीन भी कराया जाएगा। पैकेज में आपको रहने के लिए 3 स्टार होटल मिलेगा, जिसमें थिंपू में 2 रात, पुनाखा में 1 रात और पारो में 2 रात रहेंगे।

अगर खाने की बात करें तो आपको इस पैकेज में दो टाइम का खाना मिलेगा, जिसमें 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर शामिल है। साथ ही खाने में आपको वेज/नॉन-वेज/जैन खाने का ऑप्शन मिलेगा।

इसके अलावा अंग्रेजी बोलने वाला एक टूर गाइड, 70 साल तक के यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस, जीएसटी, भूटान का परमिट और भूटान सतत विकास शुल्क भी इस पैकेज की प्राइस में शामिल है।

यह भी पढ़ें: सिर्फ़ 150 रुपये में हवाई सफ़र का सपना होगा साकार: 4 घंटे का सफर मात्र इतने मिनट में पूरा, ऐसे मिलता है इतना सस्ता टिकट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें