Advertisment

Bharat Gaurav Train: दक्षिण के 5 तीर्थ स्थलों के लिए इस दिन चलेगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी

Dakshin Darshan Yatra Bharat Gaurav Tourist Train Schedule Route 2025: दक्षिण भारत के पांच तीर्थ स्थलों के लिए अगले महीने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी। तिरुमला स्थित श्री तिरुपति बालाजी, ज्योर्तिंग में रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिंग का दर्शन कराया जाएगा।

author-image
sanjay warude
Bharat Gaurav Tourist Train

Bharat Gaurav Tourist Train

Dakshin Darshan Yatra Bharat Gaurav Tourist Train Schedule Route 2025: दक्षिण भारत के पांच तीर्थ स्थलों के लिए अगले महीने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलेगी, जो मध्यप्रदेश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Advertisment

10 रातों और 11 दिनों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन निकलेगी। इस यात्रा में देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में तिरुमला स्थित श्री तिरुपति बालाजी, ज्योर्तिंग में रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिंग का दर्शन कराया जाएगा। रेल मंत्रालय की ओर से ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी किया है।

MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 21 अगस्त, 2025 को रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जो सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल से होकर नागपुर और सेवाग्राम स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

अधिक जानकारी यहां देखें

ट्रेन की बुकिंग सहित अन्य जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर www.irctctourism.com देख सकते हैं। इसके अलावा रेलवे के टोलफ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: Mohan Yadav Cabinet Decisions: किसानों के लिए समझौता योजना को मंजूरी, बिजली कंपनियों में 49 हजार से ज्यादा पद मंजूर

नैनपुर तक चलेगी एक्सप्रेस

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने ट्रेन नंबर 19343-19344 इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस का नैनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज शुरू किया है। इससे छिंदवाड़ा, बालाघाट और मंडला जैसे इलाकों से बेहतर रेल कनेक्टिविटी मिलेगी। यात्रियों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

जानें इस ट्रेन का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 19343 इंदौर से नैनपुर एक्सप्रेस 14 जुलाई से रोजाना चलेगी, जो सुबह 6:30 बजे नैनपुर पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 19344 नैनपुर से इंदौर एक्सप्रेस 15 जुलाई से चलेगी, जो शाम 7 बजे नैनपुर स्टेशन से रवाना होगी।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खाते में इस दिन आएगी 26वीं किस्त, क्या राखी का शगुन भी मिलेगा, आ गया बड़ा अपडेट.!

Ladali Bahana Yojana

Madhya Pradesh (MP) Ladli Behna Yojana 26th Installment Date Update: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सरकार बहनों को इसी महीने रक्षा बंधन का शगुन देने वाली है। यह राशि बहनों को 26वीं किस्त के साथ मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindi news IRCTC Satna News bharat gaurav tourist train Bharat Gaurav Train maihar news Dakshin Darshan Yatra MP Railway Stations MP Stations Route List Bharat Gaurav Tourist Train Schedule Route 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें