Advertisment

IRCTC Ask Disha 2.0: आ गया है टिकट बुक करने का चैटबॉट ! बस बोले पल भर में आपका टिकट होगा बुक, जानें कैसे

यात्रियों को अब अपनी टिकट बुक करने की झंझटों से जल्द छुटकारा मिलने वाला है जी हां रेलवे ने एक कमाल का अपडेट किया है ।

author-image
Bansal News
IRCTC Ask Disha 2.0: आ गया है टिकट बुक करने का चैटबॉट ! बस बोले पल भर में आपका टिकट होगा बुक, जानें कैसे

IRCTC Ask Disha 2.0: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को समय-समय पर सुविधाएं देता रहता है वहीं पर इन सुविधाओं के बीच यात्रियों को अब अपनी टिकट बुक करने की झंझटों से जल्द छुटकारा मिलने वाला है जी हां रेलवे ने एक कमाल का अपडेट किया है । जिसमें अब बोलने से ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।

Advertisment

जानिए कैसा है IRCTC का अपडेट

आपको बताते चलें कि, IRCTC अपने प्लेटफॉर्म पर वॉयस आधारित टिकट बुकिंग प्रोसेस शुरू कर सकती है जिसमें आपको ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए कम समय लगेगा। टिकट बुक करने का प्रोसेस आसान होने से नए यूजर भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. IRCTC इसके लिए अपने चैटबॉट AskDisha में बदलाव कर रही है.IRCTC के चैटबॉट Ask Disha 2.0 पर आप अंग्रेजी और हिंदी में अपने सवालों को पूछ सकते हैं. 'आस्क दिशा' IRCTC द्वारा तैयार किया गया एक खास प्रोग्राम है, जिसे आपके सवालों का जवाब देने के लिए बनाया गया है। जिसे चेक करने के लिए आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर चेक कर सकते है।

https://twitter.com/i/status/1611056316843458565

जानिए अपडेट में क्या मिलेगी सुविधाएं

  • IRCTC के चैटबॉट Ask Disha 2.0 में पैसेंजर्स को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं.
  • Ask Disha 2.0 की सहायता से आप टिकट बुक करा सकते हैं. इसके लिए आप टेक्स्ट या वॉयस कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Ask Disha 2.0 पर आप अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं और कैंसिल टिकट के रिफंड का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
  • यहां आप अपना PNR स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.
  • Ask Disha 2.0 पर आप अपनी ट्रेन जर्नी के लिए बोर्डिंग स्टेशन भी चेंज कर सकते हैं.
  • पैसेंजर्स यहां अपनी जर्नी के लिए ट्रेन टिकट का प्रीव्यू, प्रिंट और शेयर भी कर सकते हैं.
  • इसके साथ ही अगर आपको ट्रेन जर्नी को लेकर किसी भी तरह का कोई भी सवाल है, तो आप Ask Disha 2.0 से पूछ सकते हैं.

Indian Railways IRCTC Train Ticket booking #irctc ticket booking ask disha ask disha 2.0 ask disha 2.0 download ask disha 2.0 irctc login ask disha 2.0 login ask disha app download ask disha chatbot in hindi ask disha helpline number Ask disha helpline number near Noida ask disha launched by ask disha ticket booking confirm ticket customer care number irctc customer care number just dial irctc helpline number delhi irctc toll free number ixigo customer care number railway customer care number
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें