Advertisment

अरुणाचल प्रदेश में मचाए नए साल का धमाल: IRCTC आपके लिए लाया जलपाईगुड़ी घूमने का मौका, ठहरना और खाना रहेगा शामिल

IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package: अरुणाचल प्रदेश भारत का एक खूबसूरत उत्तर-पूर्वी राज्य है, जिसे "पूर्व का पर्वतों का राज्य" कहा जाता है. यह राज्य प्राकृतिक सौन्दर्य, घने जंगलों, ऊँचे पहाड़ों और विविध जैव-विविधता के लिए प्रसिद्द है.

author-image
Manya Jain
IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package

IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package

IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package: अरुणाचल प्रदेश भारत का एक खूबसूरत उत्तर-पूर्वी राज्य है, जिसे "पूर्व का पर्वतों का राज्य" कहा जाता है. यह राज्य प्राकृतिक सौन्दर्य, घने जंगलों, ऊँचे पहाड़ों और विविध जैव-विविधता के लिए प्रसिद्द है.

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर है और ये राज्य चीन, भूटान और म्यांमार के साथ बॉर्डर साझा करती हैं. यहां पर मुख्य नदियाँ ब्रह्मापुत्र और उसकी सहायक नदियां हैं. 

यहां पर आप सर्दियों के मौसम में ट्रैकिंग और ऊँचे नजारों का मजा उठा सकते हैं. आप IRCTC के साथ अपनी अरुणाचल प्रदेश की ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – अरुणाचल एक्सपीडिशन बाय रेल

डेस्टिनेशन कवर – न्यू जलपाईगुड़ी, तेजपुर, तवांग, दिरांग

टूर की अवधि –  7 रातें/8 दिन

मील प्लान –  ब्रेकफास्ट और डिनर

ट्रैवल मोड –  रेल/ बाय रोड

डेट – साप्ताहिक (प्रत्येक शुक्रवार)

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package) किराया 48,280 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 36,740 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 34,310 रुपये है.

Advertisment

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 29,060 रुपये है.

ये भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: सर्दियों में बनाएं बच्चों और परिवार के साथ केरला का प्लान, रहना-खाना मुफ्त, देखें डिटेल्स

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

वंदे भारत एक्सप्रेस (एनजेपी-घाय-एनजेपी) में कन्फर्म सीट/ बर्थ 07 रातों का आरामदायक होटल में ठहराव, भोजन में एमएपी प्लान (नाश्ता और रात का खाना), परिवहन शुल्क, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा बीमा, इनर लाइन परमिट, रोड टोल और पार्किंग शुल्क शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Rann Utsav Tour Package: नए साल में रण उत्सव में शामिल होने का शानदार मौका, बुक करें 4 रात-5 दिन का टूर पैकेज

Advertisment
IRCTC Arunachal Pradesh Tour Package IRCTCTour Package: Arunachal Pradesh Tour Package:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें