Advertisment

IRCTC ऐप में बड़ा बदलाव: OTP से बुक होंगे तत्काल टिकट,15 जुलाई से मिलेगा अपग्रेडेड सर्वर, दोगुनी स्पीड से होंगे टिकट बुक

Indian Railways IRCTC App Server Upgrade; रेल यात्रियों को अब रेल टिकटों कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आईआरसीटीसी ने अब अपना सर्वर अपग्रेड कर लिया है

author-image
Shaurya Verma
_IRCTC App Server Upgrade Tatkal Ticket Booking OTP Rules zxc

हाइलाइट्स

  • 15 जुलाई से IRCTC सर्वर होगा अपग्रेड
  • तत्काल टिकट अब OTP से ही बुक होंगे
  • ब्लैक मार्केटिंग रोकने को अवैध सॉफ्टवेयर पर सख्ती
Advertisment

IRCTC App Server Upgrade Tatkal Ticket: रेलवे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग में बार-बार फेल हो रही कोशिशों और सर्वर की सुस्ती अब जल्द हो खत्म होगी। आईआरसीटीसी (IRCTC) के सर्वर का अपग्रेडेशन (IRCTC Server Update) शुरू हो चुका है और 15 जुलाई से पहले इसे पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य है। सर्वर अपग्रेड होने के बाद टिकट बुकिंग की

बढ़ती ऑनलाइन बुकिंग से बढ़ा दबाव

ऑनलाइन टिकटों (IRCTC Online Ticket Booking System) की बुकिंग 65 फीसदी से ज्यादा आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से होती हैं। बाकी के टिकट रेलवे काउंटरों से लिए जाते हैं। एक साथ जब एक ही समय पर भीड़ बढ़ जाती है तो सर्वर पर लोड बढ़ता है। इससे वेबसाइट और ऐप पर अक्सर लोड बढ़ता है जिससे वह स्लो या क्रैश हो जाती हैं। यही कारण है जिससे तत्काल टिकट की बुकिंग के दौरान यात्री परेशान होते हैं। कई बार तो पैसा कट जाते हैं और टिकट नहीं बन पाता है। जिसके बाद रिफंड आने में भी देरी होती है।

सर्वर स्लो होने से यात्रियों की जेब पर असर

दैनिक यात्री एसोसिएशन अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बाताया कि, "सुस्त सर्वर के कारण कई बार टिकट नहीं बनता लेकिन खाते से पैसा कट जाता है। बाद में पैसा वापस लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।" उन्होंने यह भी कहा कि तत्काल कोटे में टिकट मिलना मुश्किल होता जा रहा है और ज्यादातर यात्री असफल रहते हैं।

Advertisment

ओटीपी से ही बुक होगा तत्काल टिकट

IRCTC ने अब अपनी वेबसाइट और ऐप पर तकनीकी बदलावों के साथ-साथ नए नियम भी जोड़े हैं। ये अपग्रेड 15 जुलाई से लागू होगी। इससे अब जब भी तत्काल टिकट बुकिंग करेंगे तो यूजर के मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसे भरने के बाद ही बुकिंग पूरी हो जाएगी। पहले से लागू नियम के अनुसार, तत्काल टिकट अब सिर्फ आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही बुक कर सकते हैं।

अवैध सॉफ्टवेयर पर भी सख्ती

सूत्रों के अनुसार, अपग्रेड के साथ ही आईआरसीटीसी ऐसे तकनीकी उपाय अपना रहा है, जिससे ब्लैक मार्केटिंग में इस्तेमाल होने वाले अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग असंभव हो जाएगा। इससे बॉट्स और एजेंटों की मनमानी पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।

बुकिंग स्पीड दोगुनी होने का दावा

आईआरसीटीसी अधिकारियों का कहना है कि सर्वर अपग्रेडेशन के बाद टिकट बुकिंग की रफ्तार कम से कम दोगुनी हो जाएगी। इससे आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में सुविधा होगी और तत्काल कोटे में भी सभी को समान अवसर मिलेंगे।

Advertisment

Bihar Elections 2025: चुनाव से पहले बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 35% आरक्षण

Bihar elections 2025 CM Nitish Kumar announced 35% reservation for women in giovernment jobs zxc

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने महिलाओं और युवाओं को लेकर दो बड़े फैसलों का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब बिहार की मूल निवासी महिलाओं को राज्य की सभी सरकारी सेवाओं, संवर्गों और पदों पर सीधी नियुक्ति में 35% आरक्षण (35% reservation) मिलेगा। यह आरक्षण सभी प्रकार की सरकारी नौकरियों पर समान रूप से लागू होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Indian Railways IRCTC IRCTC app IRCTC Website Tatkal Ticket Booking IRCTC Tatkal Ticket bookingsystem IRCTC Ticket seat availabaility IRCTC App upgradation IRCTC one time password IRCTC App Server Upgrade Tatkal Ticket:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें