Advertisment

IRCTC Andaman Tour Package: सर्दियों में अंडमान घूमने का बढ़िया प्लान, खाना-पीने की सुविधा रहेगी फ्री, देखें पूरी डिटेल्स

IRCTC Andaman Tour Package: सर्दियों में अंडमान घूमने का बढ़िया प्लान, खाना-पीने की सुविधा रहेगी फ्री, देखें पूरी डिटेल्स

author-image
Manya Jain
IRCTC-Andaman-Tour-Package

IRCTC-Andaman-Tour-Package

IRCTC Andaman Tour Package: अगर न्यू ईयर के लिए आप घूमनें का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. आज हम आपके लिए आईआरसीटीसी का शनदार टूर पैकेज के बारे में बताएंगे.

Advertisment

अगर आपको बिचेस घूमना पसंद है तो आप आईआरसीटीसी का अंडमान टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप सदियों से सुंदरता के प्रतीक हैं और प्राकृतिक और मन को शांति देने वाले दृश्यों से भरपूर बीच है.

आज हम आपको इस अंडमान टूर पैकेज के बारे में बताएंगे.

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम- अद्भुत अंडमान एक्स हैदराबाद

डेस्टिनेशन कवर- पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, नील

टूर की अवधि- 5 रातें/6 दिन

मील प्लान- 04 नाश्ता  05 डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 18.12.2024

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।

पैकेज ऐसे कर सकते हैं बुक 

अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग के लिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।

इसके साथ ही आप इस पैकेज की बुकिंग सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC Andaman Tour) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IRCTC Kerala Tour Package: इस महीने बनाएं केरल घूमने प्लान, रहना-खाना होगा मुफ़्त, आज ही ऐसे बुक करें टूर पैकेज

कितना लगेगा किराया 

अकेले यात्रा का किराया

अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 82,020 रुपये मिलेगा।

Advertisment

दो लोगों के साथ यात्रा का किराया

वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 59,760 /- रुपये मिलेगा।

तीन लोगों के साथ किराया

टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया  56,270 रुपये मिलेगा।

बच्चों का लगेगा अलग किराया

5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया अलग किराया लगेगा।

Advertisment

मिलेंगी ये सुविधाएं 

हैदराबाद से पोर्ट ब्लेयर और वापस हैदराबाद तक की फ्लाइट टिकट।

सभी स्थानों पर एयर कंडीशन्ड आवास।

कार्यक्रमानुसार ए/सी वाहन में स्थानांतरण और सैर-सपाटा (सीट इन कोच आधार पर)। वाहन केवल कार्यक्रम के अनुसार उपलब्ध रहेगा (पॉइंट टू पॉइंट)।

नील द्वीप, हैवलॉक द्वीप, रॉस द्वीप, नॉर्थ बे द्वीप और वापस के लिए फेरी शुल्क।

सभी स्थानांतरण सहित पूर्ण दिवस यात्रा, जिसमें हवाई अड्डे पर पिकअप और ड्रॉप शामिल है।

एमएपी योजना में भोजन (04 नाश्ते + 05 रात्रिभोज)।

आईआरसीटीसी की ओर से टूर एस्कॉर्ट। सभी लागू कर।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Kashmir Tour Package: सस्ते में कश्मीर घूमने का बढ़िया चांस, सस्ती फ्लाइट टिकट के साथ फ्री में होगा रहना और खाना

IRCTC Andaman Tour Package Andaman Tour Package cheap IRCTC Andaman Tour Package IRCTC Andaman Tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें