Advertisment

IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC का शानदार ऑफर, बजट की चिंता के बिना पत्नी के साथ विदेश यात्रा का सपना होगा पूरा!

IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC बेहद कम बजट में आपको अंडमान घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC का यह ऑफर न केवल किफायती है, बल्कि इसमें लग्जरी और आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस पैकेज में आपको बेहतरीन आवास, स्वादिष्ट भोजन और विदेश की सैर का मजा लेने का मौका मिलेगा। तो अब बजट की चिंता किए बिना अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा का सपना पूरा करें और आईआरसीटीसी के इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं।

author-image
Ashi sharma
IRCTC Andaman Tour Package: IRCTC का शानदार ऑफर, बजट की चिंता के बिना पत्नी के साथ विदेश यात्रा का सपना होगा पूरा!

IRCTC Andaman Tour Package: विदेश यात्रा का सपना लगभग हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है, लेकिन बजट की कमी के कारण कई लोग इसे पूरा नहीं कर पाते। खासकर जब पत्नी के साथ विदेश घूमने की बात आती है, तो बजट एक बड़ी चिंता बन जाता है। लेकिन अब इस चिंता से मुक्ति मिल सकती है, क्योंकि भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने एक ऐसा शानदार पैकेज लॉन्च किया है, जो आपकी विदेश यात्रा की इच्छा को साकार कर सकता है।

Advertisment

IRCTC बेहद कम बजट में आपको अंडमान घूमने का मौका दे रहा है। IRCTC का यह ऑफर न केवल किफायती है, बल्कि इसमें लग्जरी और आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इस पैकेज में आपको बेहतरीन आवास, स्वादिष्ट भोजन और विदेश की सैर का मजा लेने का मौका मिलेगा। तो अब बजट की चिंता किए बिना अपनी पत्नी के साथ विदेश यात्रा का सपना पूरा करें और आईआरसीटीसी के इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं।

पैकेज की डिटेल्स 

  • पैकेज का नाम – Exotic Andaman
  • डेस्टिनेशन कवर – पोर्ट ब्लेयर, नॉर्थ बे द्वीप, रॉस द्वीप, हैवलॉक और नील द्वीप
  • टूर की अवधि – 5 रातें / 6 दिन
  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
  • ट्रैवल मोड – फ्लाइट
  • डेट – 21 फरवरी 2025

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Andaman Tour Package) किराया  72300 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 54600 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 52900 रुपये है.

Advertisment

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 45450 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 36900 रुपये है.

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Andaman Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

अधिक जानकारी के लिए

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के बुकिंग और अन्य जानकारियों के लिए आप विभिन्न कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

अहमदाबाद में क्षेत्रीय कार्यालय 502, 5वीं मंजिल, पेलिकन बिल्डिंग, गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, आश्रम रोड पर स्थित है। वडोदरा में यह सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर 1, वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध है।

आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल, द्वितीय तल, ब्लॉक नं. 04, पर्यावास भवन, अरेरा हिल्स,

Advertisment

भोपाल: 8287931726, 9321901862 एवं 9321901861, ई-मेल: पंकज.तिवारी@irctc.com

IRCTC, Tourist Facilitation Centre, Indore, Platform no.1 Indore Railway Station, Mobile:  8287931723,9321901866

IRCTC IRCTC Tour Package Andaman Tour Package irctc air tour package Port Blair tour package Havelock tour package Neil Island tour package
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें