Advertisment

IRCTC एक बार फिर लाया अंडमान का किफायती टूर पैकेज: 5 रातें और 6 दिनों की होगी ट्रिप, खाना और ठहरना भी है शामिल

IRCTC Andaman Tour Package: अगर आप भी अंडमान घूमना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का ये किफायती पैकेज बुक कर सकते हैं। आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे।

author-image
Manya Jain
IRCTC Andaman Tour Package: मात्र इतने में बना लें अंडमान के टूर का प्लान, पैकेज में है खाने-पीने और रहने की सुविधा

IRCTC Andaman Tour Package: अंडमान और निकोबार द्वीप अपनी अनोखी सुंदरता और रहस्यमय वातावरण के लिए मशहूर हैं। बंगाल की खाड़ी में स्थित ये द्वीप पन्ने की तरह चमकते हैं।

Advertisment

घने जंगल, अनोखे फूल और पक्षियों से घिरा यह टूरिस्ट प्लेस अद्भुत और रोमांटिक अनुभव देगा। सफेद रेत वाले समुद्र तटों पर ताड़ के पेड़ समुद्र की लहरों के साथ लहराते हैं।

अगर आप भी अंडमान घूमना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी का ये किफायती पैकेज बुक कर सकते हैं। आज हम आपको इस पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे।

पैकेज की डिटेल्स 

पैकेज का नाम – अमेजिंग अंडमान एक्स हैदराबाद

डेस्टिनेशन कवर –  पोर्टब्लेयर - हैवलॉक - नील - पोर्टब्लेयर

टूर की अवधि –  5 रातें/6 दिन

मील प्लान –  4 ब्रेकफास्ट, 5 डिनर

ट्रैवल मोड –  फ्लाइट

डेट – 12 फरवरी 2025 और 12 मार्च 2025

टूर पैकेज का किराया 

अगर बात किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Andaman Tour Package) किराया 68,320 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 51,600 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 49,960 रुपये है.

Advertisment

वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 42,950 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 39,525 रुपये है.

ये भी पढ़ें: IRCTC दे रहा है सस्ते में केरल घूमने का मौका: 5 रातें और 6 दिनों की पैसा वसूल होगी आपकी ट्रिप, आज ही बुक करें टूर पैकेज

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Andaman Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

पैकेज में मिलेंगी ये सुविधा 

जाने और वापसी की फ्लाइट टिकटें (हैदराबाद से पोर्ट ब्लेयर और वापस हैदराबाद)

सभी जगहों पर एसी स्टे।

कोच में ए/सी वाहन की सीट पर यात्रा कार्यक्रम के अनुसार स्थानान्तरण और दर्शनीय स्थल, वाहन निपटान में नहीं होगा, यह केवल यात्रा कार्यक्रम के अनुसार अतिथि के लिए उपलब्ध होगा (बिंदु से बिंदु के आधार पर)

Advertisment

नील द्वीप, हैवलॉक द्वीप, रॉस द्वीप, नॉर्थ बे द्वीप और वापस जाने के लिए फेरी शुल्क।

हवाई अड्डे से पिकअप और ड्रॉप सहित सभी स्थानान्तरण के साथ पूरे दिन का दौरा।

MAP में भोजन (4 ब्रेकफास्ट, 5 डिनर) सभी लागू कर।

हिमाचल की वादियों में स्वर्ग का एहसास: आईआरसीटी का शिमला टूर पैकेज करें बुक, चंडीगढ़ घूमने का भी मिलेगा मौका

हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता का एक्सपीरियंस करने के लिए चंडीगढ़ शिमला और कुफरी का टूर बढ़िया होता है। सर्दियों में हिमाचल की वादियां देखने का अलग ही मजा है।

[caption id="attachment_736314" align="alignnone" width="300"]IRCTC-Himachal-Tour-Package-750x536 IRCTC-Himachal-Tour-Package-750x536[/caption]

इसके साथ ही शिमला की हरी-भरी घाटियां और कुफरी की बर्फीली पहाड़ियों से भरा है। चंडीगढ़ में रॉक गार्डन और सुखना झील का आनंद लेते हुए आप शिमला में प्रसिद्द मॉल रोड, जाखू मंदिर और क्राइस्ट चर्च का दौरा कर सकते हैं।

इसके बाद आप कुफरी की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ में खेलने और घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं। आप आईआरसीटी का शिमला टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...

IRCTC Tourism IRCTC Andaman Tour Packages Andaman IRCTC Best Tour Packages IRCTC Best Tour Packages Andaman IRCTC Tour Packages
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें