IRCTC Andaman Tour Package: अगर दिवाली के बाद आप घूमनें का प्लान बना रहें हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. आज हम आपके लिए आईआरसीटीसी का शनदार टूर पैकेज के बारे में बताएंगे.
अगर आपको बिचेस घूमना पसंद है तो आप आईआरसीटीसी का अंडमान टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप सदियों से सुंदरता के प्रतीक हैं और प्राकृतिक और मन को शांति देने वाले दृश्यों से भरपूर बीच है.
यह स्थान अपने संतरों, चावलों और समुद्री जीवन के लिए प्रसिद्ध है. आज हम आपको अंडमान निकोबार के टूर पैकेज की सभी डिटेल्स बताएंगे.
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम- रोमांटिक अंडमान हॉलीडेज
डेस्टिनेशन कवर- पोर्टब्लेयर – हैवलॉक – नील – पोर्टब्लेयर
टूर की अवधि- 6 रातें/ 7 दिन
मील प्लान- ब्रेकफास्ट,लंच
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान की तारीख- हर दिन
अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।
पैकेज ऐसे कर सकते हैं बुक
अगर आप अंडमान के इस टूर पैकेज का मजा उठा सकते हैं तो आप IRCTC की वेबसाइट से ये टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. पैकेज की बुकिंग के लिए आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 16 के तरफ स्थित टूरिस्ट सेंटर में जाकर भी कर सकते है।
इसके साथ ही आप इस पैकेज की बुकिंग सीधे आईआरसीटीसी (IRCTC Andaman Tour) की ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
कितना लगेगा किराया
अकेले यात्रा का किराया
अगर आप इस टूर पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 68,315 रुपये मिलेगा।
दो लोगों के साथ यात्रा का किराया
वहीं, अगर आप इस टूर पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 39,175/- रुपये मिलेगा।
तीन लोगों के साथ किराया
टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया 34,235/- रुपये मिलेगा।
बच्चों का लगेगा अलग किराया
5 से 11 साल के बच्चों के साथ टूर पैकेज में यात्रा पर आपको प्रति व्यक्ति किराया अलग किराया लगेगा।
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह प्राकृतिक सुंदरता, साफ-सुथरे समुद्र तटों (IRCTC Andaman Tour Package) और समृद्ध समुद्री जीवन के लिए फेमस है। यहाँ घूमने के प्रमुख स्थलों में सेलुलर जेल, जिसे ‘काला पानी’ के नाम से भी जाना जाता है।
हैवलॉक द्वीप अपनी सफेद रेत और नीले पानी के लिए जाना जाता है, जहाँ राधानगर बीच को एशिया के सबसे सुंदर बीचों में से एक माना जाता है। नील द्वीप अपने शांत वातावरण के लिए मशहूर है।