Advertisment

आज ही करें बुकिंग, मिलेगी ट्रेन में एसी सीट: आईआरसीटीसी मात्र 19,000 में कराएगा अहमदाबाद से लेकर गोवा तक सफ़र

IRCTC Ahmedabad to Goa Tour Package 2024: आईआरसीटीसी ने हाल ही में कोच्ची तीर्थयात्रा और हॉलिडे प्लेसेस के लिए टूर पैकेज पेश किया है.

author-image
Manya Jain
आज ही करें बुकिंग, मिलेगी ट्रेन में एसी सीट: आईआरसीटीसी मात्र 19,000 में कराएगा अहमदाबाद से लेकर गोवा तक सफ़र

IRCTC Ahmedabad to Goa Tour Package 2024: आईआरसीटीसी ने हाल ही में कोच्ची तीर्थयात्रा और हॉलिडे प्लेसेस के लिए टूर पैकेज पेश किया है. अगर आप भी तीर्थ स्थलों की यात्रा के साथ-साथ हॉलिडे प्लान कर रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी के इस वेस्टर्न डिलाइट पैकेज का मजा उठा सकते हैं.

Advertisment

आपको इस पैकेज में रेलवे की स्लीपर क्लास में महाकालेश्वर,ओंकारेश्वर और अहमदबाद, गोवा जैसी जगह घूम सकते हैं. अहमदबाद में आपको दुनिया की सबसे ऊँचा स्टेचू "स्टेचू ऑफ़ यूनिटी" इन 10 दिनों की यात्रा में घूम सकते हैं.

आज हम आपको इस टूर पैकेज की सारी जानकारी देंगे.

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- वेस्टर्न डिलाइट

डेस्टिनेशन कवर-  अहमदाबाद, एकता नगर, गोवा, उज्जैन

टूर की अवधि-  9 रातें/10 दिन

मील प्लान-  शाकाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर

ट्रैवल मोड-  ट्रेन

प्रस्थान की तारीख-  30 जून, 2024 से 09 जुलाई 2024

 IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है. अगर आप ट्रेन के स्लीपर क्लास में सफ़र करते हैं तो आपको 19,000 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं अगर आपके साथ बच्चा सफ़र करता है तो आपको 17,890 किराया देना होगा.

ट्रेन के इकनोमिक क्लास में सफ़र करते हैं तो आपको 20,970 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं अगर आपके साथ बच्चा सफ़र करता है तो आपको 19,660 किराया देना होगा.स्टैण्डर्ड क्लास में 23,600 प्रति व्यक्ति किराया देना होगा. वहीं अगर आपके साथ बच्चा सफ़र करता है तो आपको 22,020 किराया देना होगा.

Advertisment

टूर में शामिल डेस्टिनेशन

आपको इस वेस्टर्न डिलाइट पैकेज में उज्जैन, अहमदाबाद, एकता नगर और गोवा के डेस्टिनेशन कवर करवाए जाएंगे. जैसे

उज्जैन-महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर

अहमदाबाद-साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, अदलेज स्टेप वेल, मोढेरा सूर्य मंदिर

एकता नगर-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

गोवा- मंगुएशी मंदिर, बेसिलिका ऑफ बोम जीसस, सी कैथेड्रल, कोलवा बीच

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें