Advertisment

IRB InvIT Q3 revenue : आईआरबी इनविट का तीसरी तिमाही राजस्व 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

IRB InvIT Q3 revenue : आईआरबी इनविट का तीसरी तिमाही राजस्व 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, देश के पहले सूचीबद्ध बुनियादी ढांचा निवेश न्यास आईआरबी इनविट की आमदनी (IRB InvIT Q3 revenue) चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में 333 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में आईआरबी इनविट का राजस्व 330 करोड़ रुपये रहा था।

Advertisment

आईआरबी इनविट तीसरी तिमाही में 2.50 रुपये प्रति यूनिट का वितरण करेगी।

इसके साथ चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कुल वितरण छह रुपये प्रति यूनिट का हो जाएगा। इसमें 4.80 रुपये प्रति यूनिट का ब्याज और 1.20 रुपये प्रति यूनिट का पूंजी रिटर्न शामिल है।

कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में नकदी प्रवाह का कुल वितरण 348 करोड़ रुपये है। इसमें 145 करोड़ रुपये के नकदी प्रवाह का वितरण तीसरी तिमाही के लिए है।

Bansal News Bansal News MP CG business news in hindi business business news IRB InvIT IRB InvIT Q3 Results IRB InvIT Q3 revenue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें