Advertisment

Irani Cup 2024 Teams: गायकवाड़ और रहाणे को मिली कप्तानी, पृथ्वी शॉ को भी चांस, वेन्यू भी बदला

Irani Cup 2024 Teams: गायकवाड़ और रहाणे को मिली कप्तानी, पृथ्वी शॉ को भी चांस, वेन्यू भी बदला, मुकाबला अब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में

author-image
BP Shrivastava
Irani Cup 2024 Teams

Irani Cup 2024 Teams: भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 का आयोजन इस बार 1 से 5 अक्टूबर तक होगा। हाल ही में दलीप ट्रॉफी खत्म हुई, जिसमें इंडिया-ए ने जीत हासिल की। अब ईरानी कप का रोमांच देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीमों का ऐलान कर दिया गया है।

Advertisment

ईरानी कप का वेन्यू बदला

इस टूर्नामेंट (Irani Cup 2024 Teams) में रणजी ट्रॉफी चैम्पियंस मुंबई टीम की टक्कर रेस्ट ऑफ इंडिया से होगी। दोनों टीमों के बीच का मुकाबला मुंबई में बारिश के कारण लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है।

गायकवाड़ और रहाणे को मिली कप्तानी

रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। इस टीम में साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल के अलावा बतौर विकेटकीपर ईशान किशन को भी चांस मिला है। इस टीम के लिए गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार के साथ खलील अहमद और राहुल चाहर भी बड़ी उम्मीदें (Irani Cup 2024 Teams) हैं।

जबकि मुंबई को रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने के बाद अजिंक्य रहाणे की ईरानी कप में वापसी हुई है। रहाणे को टीम की कमान सौंपी गई है। इस टीम में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को भी एंट्री दी गई है। इसके अलावा मुंबई की टीम में तेज तर्रार ओपनर पृथ्वी शॉ को भी जगह मिली (Irani Cup 2024 Teams) है।

Advertisment

ईरानी कप (Irani Cup 2024 Teams) के लिए दोनों टीमें

रेस्ट ऑफ इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, शान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल*, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सिद्धांत अद्धतराव (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर , मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान और रॉयस्टन डायस।

ये भी पढ़ें: Team India reached Kanpur: दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर पहुंचे विराट-रोहित समेत कई प्लेयर्स, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Paralympic Players: CM मोहन यादव का ऐलान, पैरालंपिक के विजेताओं को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ सम्मान निधि देगी सरकार

Prithvi shaw पृथ्वी शॉ shardul thakur Ajinkya Rahane Shreyas Iyer Ruturaj Gaikwad ऋतुराज गायकवाड़ अजिंक्य रहाणे Irani Cup 2024 Teams mumbais squad for irani cup irani cup 2024 ajinkya rahane captaincy ruturaj gaikwad captaincy irani cup 2024 Schedule ईरानी कप 2024 टीम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें