Advertisment

Ebrahim Raisi Death: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर उठे सवाल, हादसा या साजिश? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत के बाद अब उनकी मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं।

author-image
aman sharma
Ebrahim Raisi Death: ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर क्रैश पर उठे सवाल, हादसा या साजिश? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

Ebrahim Raisi Death: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की विमान हादसे में मौत हो गई। उनके विमान क्रैश होने का कारण अजरबैजान के घने जंगल में खराब मौसम बताया जा रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहे हैं कि राष्ट्रपति की मौत सिर्फ एक हादसा थी या फिर किसी की सोची समझी साजिश?

Advertisment

दरअसल, इब्राहिम रईसी से पहले ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की भी मौत कुछ इसी तरह से हुई थी। वहीं, कुछ दिन पहले से ईरान और इजरायल के बीच भी टक्कराव की स्थिति बनी हुई थी। इसके अलावा ईरान के संबंध अमेरिका से भी कुछ खास नहीं रहे हैं। ऐसे में तमाम देशों की मीडिया में चर्चा चल रही है कि कहीं ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर क्रैश होना कोई साजिश तो नहीं।

कैसे हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश

रविवार को ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। राष्ट्रपति शनिवार को किसी कार्यक्रम में शामिल होकर अजरबैजान से राजधानी तेहरान लौट रहे थे। उनके काफिले में तीन हेलिकॉप्टर थे, जिनमें से दो तो वहां से सुरक्षित निकल गए, लेकिन अजरबैजान की पहाड़ियों में घने कोहरे के चलते राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करावाई।

https://twitter.com/MattWallace888/status/1792420718631964721

इसके बाद ईरानी सेना की रिस्क्यू टीमों को ऑपरेशन में लगाया गया। कड़ी मेहनत के बाद टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं, जहां हादसे में राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर तबाह हो चुका था। ईरान के राष्ट्रपति की हादसे में मौत होने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।

Advertisment

https://twitter.com/narendramodi/status/1792418659803038064

अमेरिका ने मारा था कासिम सुलेमानी

2020 में यूएएस ने इराक की राजधानी बगदाद के पास ड्रोन हमला करके ईरानी जनरन कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी। कासिब को मारने का आदेश उस वक्त के तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मारने का आदेश दिया था। ड्रोन हमले के समय जनरल सुलेमानी बगदाद एयरपोर्ट से लौट रहे थे, उसी समय यूएस ने एमक्यू-9 रीपर ड्रोन से उनपर अटैक कर दिया था।

https://twitter.com/MarioNawfal/status/1792392105161105479

क्यों हो रही है हमले की चर्चा

दरअसल, अमेरिका और इजराइल के साथ ईरान के संबंध कुछ अच्छे नहीं हैं। 2019 में यूएस ने इब्राहिम रईसी पर प्रतिबंध लगा दिया था। जबकि पिछले महीने ही ईरान ने इजरायल पर हमला किया था। उन्होंने कई मिसाइलें दागी थीं, लेकिन इजरायल ने वक्त रहते ईरान की मिसाइलों को खत्म कर दिया था।

https://twitter.com/ani_digital/status/1792462315322753046

यहीं कारण है कि इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश के पीछे साजिश का आशंका जताई जा रही है, क्योंकि उस समय इजरायल ने कहा था कि वह ईरानी हमले का बदला जरूर लेंगे। हालांकि, अभी तक किसी भी दुश्मन देश और आतंकी संगठनों ने राष्ट्रपति को टारगेट करने की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Advertisment

हेलिकॉप्टर दुर्घटना में 9 लोगों की मौत

  • राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
  • विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन
  • पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती
  • अयातुल्ला सैयद मोहम्मद अली अल-हशम
  • सरदार सैयद मेहदी मौसवी
  • पायलट
  • को-पायलट (पहचान अज्ञात)
  • क्रू चीफ (पहचान अज्ञात)
  • हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड (पहचान अज्ञात)

ये भी पढ़ें- Ebrahim Raisi Dies: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत, विदेश मंत्री की भी मृत्यु
ये भी पढ़ें- Afzal Ansari News: अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला तय करेगा चुनावी मार्ग

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें