Advertisment

Iran Attacks On Quatar: ईरान ने कतर में अमेरिकी एयर बेस पर दागी मिसाइलें, भारतीयों को सतर्क रहने के निर्देश

Iran Attacks On Quatar: ईरान ने अमेरिका पर जवाबी हमला किया है। कतर के दोहा में अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाकर 6 मिसाइल से अटैक किया है।

author-image
Rahul Garhwal
Iran Israel War Iran launched missile attack on US base Qatar

हाइलाइट्स

  • ईरान का अमेरिका पर पलटवार
  • कतर के दोहा में अमेरिकी एयर बेस पर अटैक
  • अमेरिकी एयर बेस पर दागीं 6 मिसाइल
Advertisment

Iran Attacks On Quatar: ईरान ने अमेरिका पर काउंटर अटैक किया है। ईरान ने कतर के दोहा में अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाया और 6 मिसाइल दागीं।

[caption id="attachment_844942" align="alignnone" width="956"]Iran Israel War Iran launched missile attack ईरान के हमले के बाद कतर के दोहा में आसमान का नजारा[/caption]

https://twitter.com/BansalNews_/status/1937204128842957296

परमाणु हमले के बाद जवाबी कार्रवाई

ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला होने के बाद ईरान ने अमेरिकी एयर बेस को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की है। रविवार को अमेरिका ने ईरान की 3 न्यूक्लियर साइट्स को निशाना बनाया था।

Advertisment

ईरान ने की थी हमले की तैयारी

न्यूक्लियर साइट्स पर अटैक होने के बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि ईरान पलटवार जरूर करेगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईरान ने अमेरिकी ठिकानों पर अटैक करने के लिए कई मिसाइल लॉन्चर तैयार किए हैं। अब ईरान ने अमेरिकी एयर बेस पर मिसाइल अटैक किया है।

कतर रक्षा मंत्रालय का दावा

कतर के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइल को तबाह कर दिया था। कोई हताहत नहीं हुआ है। कतर ने इसके साथ ईरान को जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

कतर ने बंद किया था एयर स्पेस

कतर ने अटैक से कुछ देर पहले एयर स्पेस बंद किया था। कतर में अल-उदीद एयर बेस मिडिल ईस्ट में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना है। इस बेस पर करीब 8 से 10 हजार अमेरिकी सैनिक हैं। कतर के बाद बहरीन और कुवैत ने भी अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी है।

Advertisment

ईरान ने कहा- हमारा हमला अमेरिका पर, कतर पर नहीं

[caption id="attachment_844950" align="alignnone" width="911"]Iran Attacks On Quatar अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान सुप्रीम लीडर खामेनेई[/caption]

ईरान ने मिसाइल अटैक के बाद ये साफ कर दिया है कि उनका हमला अमेरिका पर था, कतर पर नहीं। ईरान ने ये भी कहा है कि उसने अमेरिका को बताकर मिसाइल अटैक किया था।

कतर में भारतीयों को सतर्क रहने के निर्देश

ईरान के मिसाइल अटैक के कुछ घंटे बाद ही भारतीय दूतावास ने कतर में रहने वाले सभी नागरिकों को सख्त चेतावनी जारी की है। संदेश दिया गया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए कतर में रहने वाले भारतीय नागरिक सतर्क रहें और यथासंभव घर के अंदर ही रहें। कृपया स्थानीय समाचार, कतर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और भारतीय दूतावास की सूचनाओं का पालन करें।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

बिना दुकान खोले घर से ही शुरू करें ये शानदार बिजनेस, कम निवेश में हर दिन होगी हजारों की कमाई

Low Cost High Profit Business Idea: अगर आप नौकरी से ऊब चुके हैं और खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। बिना दुकान खोले, घर बैठे अगरबत्ती बनाने का बिजनेस एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें न तो बहुत बड़ी जगह की जरूरत होती है और न ही भारी-भरकम निवेश की। सिर्फ 40,000 से 80,000 रुपये की लागत में आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Qatar Iran Israel War Iran launched missile attack on US base Iran targeted US base in Doha America Iran Iran Attacks On Quatar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें