Advertisment

Iran Hijab Protest: ईरानी फुटबॉलर को विरोध करना पड़ा भारी, सरकार ने सुनाई फांसी की सजा

author-image
Bansal News
Iran Hijab Protest: ईरानी फुटबॉलर को विरोध करना पड़ा भारी, सरकार ने सुनाई फांसी की सजा

Iran Hijab Protest: जहां पिछले काफी समय से ईरान में चल रहे देशव्यापी हिजाब विरोधी प्रदर्शनों में लाखों लोगों ने भाग लिया था। वहीं ईरान के फुटबॉल खिलाड़ी का हिजाब के विरोध में शामिल होना महंगा पड़ गया है। 26 वर्षीय ईरानी फुटबॉलर अमीर नत्र - अजादानी विरोध में शामिल होंने के बाद सरकार ने उन्हें मृत्युदंड देने का फैसला किया है।

Advertisment

बता दें कि बीते नवंबर में अजादानी को हिजाब विरोध के प्रदर्शनों में भाग लेने के बाद गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उनके ऊपर एक इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्स कमांडर की मौत के संबंध में आरोप लगाया गया था। उन्होंने केवल थोड़े समय के लिए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया और बाकी लोगों के साथ सरकार विरोधी अमीर अजादानी नारे लगाए थे। अजादानी पर तब मोहरे बेह यानी ईश्वर के खिलाफ शत्रुता के अपराध का आरोप लगाया गया था, जिसमें सजा के रूप में मृत्युदंड दिया जाता है।

फुटबॉल संघ ने की फांसी की सजा हटाने की मांग

पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय संघ फिफप्रो ने अजादानी की मौत की सजा के खिलाफ आवाज उठाई है। संगठन ने कहा, हम आमिर के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनकी सजा को तत्काल हटाने की मांग करते हैं । अंत में बताते चलें कि ईरान की पुलिस की हिरासत में कथित रूप से लगी चोटों से सितंबर में महसा अमिनी (22) की मौत के बाद ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जिसके बाद से ये विरोध प्रदर्शन अभी तक चालू है।

death Amir Natra - Azadani Iran Hijab Protest Iranian footballer sentenced to death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें