अभी तक आपको ईरान जाने के लिए वीज़ा की जरूरत नहीं पड़ती थी। लेकिन अब ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा-मुक्त यात्रा की सुविधा निलंबित कर दी है। अब 22 नवंबर से ईरान जाने वाले सभी भारतीय नागरिकों को वीज़ा लेना अनिवार्य होगा। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कई भारतीयों को झूठे रोज़गार, ऊँची तनख़्वाह या किसी तीसरे देश में आगे भेजने का झांसा देकर ईरान बुलाया जा रहा था। हैरानी की बात ये है कि कुछ लोगों को तो वहाँ पहुँचते ही किडनैप कर फिरौती माँगी गई। मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे ईरान की यात्रा करते समय अलर्ट रहें और ऐसे एजेंट्स से दूर रहें जो ईरान के रास्ते बिना वीज़ा यात्रा या आगे किसी देश में भेजने का लालच देते हैं। बता दें ईरान का वीजा-फ्री प्रवेश केवल पर्यटन के लिए था, यह रोजगार के लिए लागू नहीं था। इस देश में इस्फहान जैसे ऐतिहासिक शहर, कोम और मशहद जैसे तीर्थस्थल, रेगिस्तान और सिल्क रोड भारतीय पर्यटकों को आकर्षक लगते हैं।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें