Iran attack on Israel: अमेरिका की चेतावनी के बाद ईरान ने इजरायल पर बड़ा हमला बोल दिया है। बताते हैं ईरान ने 400 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। उधर, इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया है। अमेरिका ने इस हमले के पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि यदि ईरान हमले करता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने (Iran attack on Israel) होंगे।
Breaking: ईरान ने इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलों से किया हमला, रॉकेट अलार्म एक्टिव, बम शेल्टर में भेजे गए नागरिक#Iran #Israel #MissileAttack pic.twitter.com/n4nIh6uFuu
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 1, 2024
इजरायली ने लोगों के बम शेल्टरों में भेजा
इजरायली सेना के मुताबिक, सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। सेना ने बताया कि लाखों लोगों को बम शेल्टरों में भेज दिया गया है और उनकी हर कीमत पर सुरक्षा की जाएगी। सोशल मीडिया पर अटैक की कुछ तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि इजरायली मिसाइल से उसे इंटरसेप्ट किया जा रहा है और ईरानी अटैक को हवा में ही बेअसर किया जा रहा (Iran attack on Israel) है।
Iranian ballistic missiles now landing on Tel Aviv. pic.twitter.com/XDKQZprCRn
— Clash Report (@clashreport) October 1, 2024
ईरानी मिसाइलें डेड सी, तेल अवीव के आसपास गिरी
इजरायली सेना ने अपने नागरिकों से कहा है कि ईरान की तरफ से मिसाइल दागे जा रहे हैं। सेना ने एक बयान में कहा, “आप अगले आदेश तक सुरक्षित क्षेत्र में रहें।” बताया जा रहा है कि ईरान की मिसाइलें और शार्पनेल डेड सी, देश के दक्षिण इलाके और तेल अवीव के आसपास शेरोन क्षेत्र में गिरी हैं, लेकिन किसी हताहत की जानकारी नहीं (Iran attack on Israel) है।
जो बाइडेन का आया बयान
ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने एक X पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने के लिए तैयार (Iran attack on Israel) है।
ये भी पढ़ें: Israel Lebanon War: हिजबुल्लाह ने लेबनान पर इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन की बात नकारी, कहा- नहीं घुसी इजराइली सेना
बाइडेन ने कमला हैरिस के साथ हुई बैठक की जानकारी दी
बाइडेन ने X पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ दिन में हुई बैठक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “हमने चर्चा की कि कैसे अमेरिका इजरायल को इन हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है।” इस बीच अति-दक्षिणपंथी इजरायली वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, “गाजा, हिज्बुल्लाह और लेबनान की तरह, ईरान को भी इस समय पर पछतावा (Iran attack on Israel) होगा।”
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत-बांग्लादेश की टीमें कल ग्वालियर आएंगी, शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील