Advertisment

Ira Khan Engagement: घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने ईरा को किया प्रपोज ! सेलेब्स ने दी कपल को बधाई, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) के घर जल्द ही शादी की शहनाहियां गूंजने वाली है जिसमें इरा खान (IRA Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है।

author-image
Bansal News
Ira Khan Engagement: घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने ईरा को किया प्रपोज ! सेलेब्स ने दी कपल को बधाई, वायरल हुआ वीडियो

Ira Khan Engagement: बॉलीवुड की तमाम ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) के घर जल्द ही शादी की शहनाहियां गूंजने वाली है जिसमें इरा खान (IRA Khan) ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ प्रपोजल का वीडियो भी शेयर किया है। बताया जा रहा है कि, एक इवेंट के जरिए प्रपोज किया गया है।

Advertisment

वायरल हुआ ये वीडियो

आपको बताते चलें कि, वीडियो में आप देख सकते हैं फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे रेस कॉस्ट्यूम में इरा के पास जाते हैं। फिर वो इरा को किस करते हैं। उसके बाद घुटनों पर बैठकर बॉक्स से रिंग निकालते हैं और इरा को प्रपोज करते हुए कहते हैं, 'क्या तुम मुझसे शादी करोगी?'। नुपुर का ये प्रपोजल इरा तुरंत एक्सेप्ट कर लेती है। फिर नुपुर उन्हें रिंग पहनाते हैं।इरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पोपाई- उसने हां कह दिया। इरा- मैंने हां कहा।' आपको बता दें इरा प्यार से नुपुर को पोपाई बुलाती हैं। सेलेब्स के साथ ही फैंस ने भी इस खूबसूरत कपल को बधाई दी है।

[video width="320" height="568" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/5iYbwr2SSOm3N7S7.mp4"][/video]

पिछले साल की किया था खुलासा

आपको बताते चलें कि, इरा और नुपुर एक दूसरे को दो साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।

Advertisment

entertainment bollywood बॉलीवुड aamir khan आमिर खान #Ira khan aamir khan daughter aamir khan daughter engagement ira khan boyfriend ira khan engagement आमिर खान की बेटी आमिर खान की बेटी की सगाई इरा खान इरा खान बॉयफ्रेंड इरा खान सगाई एंटरटेनमेंट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें