Advertisment

Kairana Sansad Vivad:कैराना सांसद इकरा हसन को 'कार्यालय से बाहर जाइए' ADM को बोलना पड़ा भारी, सपा ने उठाई निलंबन की मांग

Uttar Pradesh Saharanpur MP Iqra Hasan ADM Controversy: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सांसद इकरा हसन और एडीएम के बीच हुए कथित विवाद ने सियासी तूल पकड़ लिया है।

author-image
Shaurya Verma
Iqra Hasan ADM Controversy Saharanpur MP Iqra Hasan SP President Akhilesh Yadav zxc

हाइलाइट्स

  • सांसद इकरा हसन से एडीएम की कथित अभद्रता
  • सपा नेताओं ने की एडीएम पर कार्रवाई की मांग
  • मामला गरमाया, प्रशासन ने शुरू की जांच
Advertisment

Iqra Hasan ADM Controversy:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कैराना की सांसद इकरा हसन (Ikra Hasan) के साथ एडीएम संतोष बहादुर सिंह द्वारा कथित अभद्रता का मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता, पदाधिकारी और समर्थक खुलकर सामने आ गए हैं। सपाई अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ADM पर लगा अभद्र व्यवहार का आरोप

1 जुलाई को सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन किसी प्रशासनिक समस्या को लेकर एडीएम कार्यालय गई थीं। आरोप है कि तीन घंटे तक इंतजार करवाने के बाद जब एडीएम पहुंचे तो उन्होंने दोनों महिला जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और कार्यालय से बाहर निकलने को कहा।

मुख्यमत्री को लिखा पत्र

घटना के सामने आने के बाद सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद समेत कई पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर एडीएम के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।सपा महानगर प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने इस घटना को महिला अपमान और लोकतंत्र का अपमान करार दिया है।

Advertisment

अखिलेश यादव का तीखा हमला

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एडीएम पर निशाना साधते हुए लिखा, “जो अधिकारी सांसद का सम्मान नहीं करता, वह जनता का सम्मान क्या करेगा?”

"इकरा हमारी बेटी है"

पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने फेसबुक पर लिखा,“कैराना सांसद इकरा हसन हमारी बेटी हैं। उनके साथ हुई यह घटना बेहद निंदनीय है और हम इस लड़ाई में उनके साथ हैं।”

प्रशासन ने शुरू की जांच

घटना की गूंज के बाद मंडलायुक्त के निर्देश पर जिलाधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं, एडीएम संतोष बहादुर सिंह ने सांसद के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि,“जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी। मैंने उन्हें कार्यालय से बाहर नहीं किया।”

Advertisment

सांसद इकरा हसन ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

सांसद इकरा हसन ने कहा कि,“महिला और जनप्रतिनिधि के नाते हमें यह व्यवहार स्वीकार नहीं। मोदी और योगी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ और महिला सशक्तिकरण की बात करती है, और दूसरी तरफ अधिकारियों की महिला विरोधी मानसिकता उजागर हो रही है।”

उन्होंने इस मामले में शासन-प्रशासन से लिखित शिकायत दर्ज कराई है और महिला विरोधी मानसिकता वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। 

Homeopathy Director Suspended:ट्रांसफर घोटाले में योगी सरकार की बड़ी सख्ती, होम्योपैथी निदेशक प्रो. अरविंद वर्मा निलंबित

Advertisment

UP Transfer-Posting Corruption Homeopathy Homeopathy Arvind Kumar suspended zxc

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होम्योपैथी विभाग में हुए ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए निदेशक होम्योपैथी प्रो. अरविंद कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के निर्देश पर हुई है, जिन्होंने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

योगी सरकार Samajwadi Party kairana Uttar Pradesh Politics saharanpur news Ikra Hasan Latest News SP News Today ADM Controversy अखिलेश यादव बयान ADM अभद्रता विवाद कैराना सांसद विवाद Saharanpur mp Iqra Hasan Iqra Hasan ADM Controversy:
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें