Advertisment

iQOO Z8 And Z8x  Smartphone: iQOO Z8 के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

iQOO चीन में iQOO Z8 और Z8x स्मार्टफोन्स को सितंबर में होगा लॉन्च। 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग करता है।

author-image
Bansal news
iQOO Z8 And Z8x  Smartphone:  iQOO Z8 के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानें कब लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

iQOO Z8 And Z8x  Smartphone: iQOO चीन में iQOO Z8 और Z8x स्मार्टफोन्स को सितंबर में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। रिपोर्ट्स में कि मानें तो डिवाइसेज का मॉडल नंबर V2314A और V2312A है।

Advertisment

इन दोनों स्मार्टफोन्स में 3.5mm ऑडियो जैक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। iQOO Z8 में ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आइये जानते है इस दोनों पगोने के स्पेसिफिकेशन के बारे में-

iQOO Z8 और iQOO Z8x के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

Tech Going की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी टिप्सटर ने खुलासा iQOO Z8 और iQOO Z8x में 6.64 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है।

स्टोरेज

iQOO Z8 स्मार्टफोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी गई है। iQOO Z8x में 12GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Advertisment

बैटरी

यह फोन 5,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग करता है। यह फोन 6,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

प्रोसेसर

जिसका रेजोल्यूशन 2388 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। प्रोसेसर के लिए दोनों फोन Dimensity 8200 और Snapdragon 6 Gen 1 चिप पर काम करते हैं।

कैमरा

कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z8 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं 64 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है।

Advertisment

तो वहीं iQOO Z8x में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है।

iQOO Z8 आया AnTuTu पर नजर

बता दें कि Z8 स्मार्टफोन AnTuTu पर कुछ डिटेल्स के साथ नजर आया है। iQOO Z8 ने CPU टेस्ट में 286,473, GPU टेस्ट में 240,807, मेमोरी टेस्ट में 221,449 और UX टेस्ट में 223,943 स्कोर किया है।

कुल मिलाकर इसने 972,222 स्कोर किया है। लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि Z8 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली स्क्रीन, Dimensity 8200 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 RAM, 512 GB स्टोरेज और एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट करता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Mera Bill Mera Adhikar: 1 सितंबर से शुरू होगी ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ योजना, जानें इसके बारे में

CG Election 2023: कांग्रेस में टिकट के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, नंदकुमार साय ने पेश की दावेदारी

Tulsi Dham Ke Laddu Gopal: आ रहे है तुलसी के नटखट लड्डू गोपाल,असाधारण बंधन की एक मनमोहक कथा

Chess World Cup: शतरंज के फिनाले में पहुंचे ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा, राहुल गांधी ने दी बधाई

Aaj ka Panchang: अधिक मास की षष्ठी तिथि मंगलवार को शाम इतने बजे से लग रहा है राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग

iQOO Z8 And Z8x  Smart Phone, iQOO Z8, Z8x, New Smart Phone Launch, Gadget News, Tech News

gadget news tech news iQOO Z8 iQOO Z8 And Z8x  Smart Phone New Smart Phone Launch Z8x
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें