iQoo Z7 Pro 5G: भारत में यह फोन 31 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इस बात का खुलासा कंपनी ने मंगलवार को किया है। बताया जा रहा है कि iQoo Z7 Pro 5G फ़ोन में 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी हो सकती है। साथ ही इस फोन में 2 रैम ऑप्शन भी है।
iQoo की इंडिया वेबसाइट और Amazon India पर एक समान माइक्रोसाइट है, जो नए iQoo Z7 Pro 5G के कुछ डिजाइन और फीचर्स की जानकारी देती है। इच्छुक खरीदार अब लॉन्च के बारे में लेटेस्ट नोटिफिकेशन्स हासिल करने के लिए साइन अप कर सकते हैं।
तो आइए जानते हैं iQoo Z7 Pro 5G फ़ोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में:
स्पेसिफिकेशन
iQoo Z7 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। इसमें एक कर्व्ड डिस्प्ले और सेल्फी कैमरे के लिए स्क्रीन पर सेंटर होल-पंच कटआउट दिखाया गया है। उम्मीद है कि iQoo Z7 Pro 5G, iQoo Z7 की जगह लेगा।
स्टोरेज
iQoo Z7 Pro 5G में 2 रैम ऑप्शन – 8GB और 12GB रैम और 2 स्टोरेज ऑप्शन – 128GB और 256GB में आएगा। इसके 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है।
कैमरा
iQoo Z7 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी शूटर होगा। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है।
बैटरी
iQoo Z7 Pro 5G में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
कीमत
लीक के अनुसार, iQoo Z7 Pro 5G की कीमत 25,000 से 30,000 रुपये के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़ें:
Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 954 पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट
Indo-Pak Border: पंजाब के पठानकोट में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने मार गिराया
Solan Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के सोलन में फटा बादल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Punjab News: जालंधर में 70 फुट गहरी खाई में 24 घंटे से फंसा मजदूर, बचाव अभियान जारी
Indo-Pak Border: पंजाब के पठानकोट में मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया, BSF ने मार गिराया
iQoo Z7 Pro 5G, Smartphone, Gadget , Phone, iQoo Z7 Pro 5G Launched, Tech News