Advertisment

iQOO Discount: iQOO के इस 5G स्मार्टफोन की कीमत में कमाल की छूट, इतनी कम कीमत में मिलेगा 6000mAh वाला ये फोन

iQOO Discount: इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो अमेज़न इस फोन पर एक कमाल की डील लेकर आया है। इसकी मदद से आप इस फोन को 30,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

author-image
Ashi sharma
iQOO Discount

iQOO Discount

iQOO Discount: iQOO ने हाल ही में भारत में iQOO 13 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था और इस फोन ने लॉन्च होते ही बाजार में तहलका मचा दिया था। इस फोन को यूजर्स से काफी प्रशंसा मिल रही है। लोगों को इसका रियल-टाइम ट्रांसलेशन और कैमरे में एआई फीचर्स खास तौर पर पसंद आ रहे हैं।

Advertisment

अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन इसकी ऊंची कीमत के कारण इसे खरीद नहीं पा रहे हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, अमेज़न इस फोन पर एक कमाल की डील लेकर आया है। इसकी मदद से आप इस फोन को 30,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।

publive-image

यह फोन अमेजन पर 54,999 रुपए में लिस्टेड है। प्लेटफॉर्म iQOO 13 5G फोन बैंक 2000 रुपये का ऑफर दे रहा है। जिसके बाद इसकी कीमत 52,999 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा अमेजन इस फोन पर 27,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने के बाद फोन की कीमत 25,649 रुपये हो जाएगी।

हालांकि, आपको यह याद रखना होगा कि एक्सचेंज ऑफर में आपके पुराने फोन की कीमत उसकी स्थिति और मॉडल के आधार पर निर्धारित की जाएगी। इसलिए, यह संभव है कि एक्सचेंज ऑफर के कारण आपके पुराने फोन की कीमत कम हो जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लेटेस्ट iPhone पर Flipkart दे रहा क्रेजी ऑफर: 20,000 से भी कम में मिलेगा iPhone 16

iQOO 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iQOO 13 में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट द्वारा संचालित है जो Supercomputing chip 2 के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए iQOO 13 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका मेन कैमरा 50MP सोनी IMX921 है। इसके अलावा, इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP सोनी टेलीफोटो लेंस और 50MP ISOCELL JN1 अल्ट्रावाइड लेंस है।

Advertisment

publive-image

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32MP का सेल्फी शूटर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

iQOO 13 का कैमरा AI पावर्ड बनाया गया है। AI Photo Enhancer की मदद से आप अपनी फोटो की क्लियरिटी और कलर दोनों में सुधार कर सकते हैं। फोन में Live call translation की सुविधा है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई व्यक्ति फोन पर किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा है, तो यह फोन वास्तविक समय में उसका अनुवाद आपकी भाषा में कर देगा।

publive-image

यह फोन android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है और इसमें यूजर्स को चार साल का android अपडेट और 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- YouTube Play Something: यूट्यूब पर क्या देखें, इसे लेकर रहते हैं Confused? ये नया फीचर समस्या करेगा दूर

tech news in hindi tech news iqoo 13 iqoo 13 amazon deal iqoo 13 deal iqoo 13 deal on amazon iqoo 13 on amazon iqoo 13 on discount iqoo 13 on sale
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें