Advertisment

IPS Y Puran Suicide Case: हरियाणा IPS वाई पूरण सुसाइड केस में नया ट्विस्ट, जांच अधिकारी एएसआई संदीप लाठर ने की खुदकुशी

IPS Y Puran Suicide Case Update: हरियाणा में आईपीएस वाई पूरण केस की जांच कर रहे एएसआई संदीप लाठर ने खुदकुशी की, सुसाइड नोट और वीडियो से नए खुलासे हुए।

author-image
Wasif Khan
IPS Y Puran Suicide Case: हरियाणा IPS वाई पूरण सुसाइड केस में नया ट्विस्ट, जांच अधिकारी एएसआई संदीप लाठर ने की खुदकुशी

हाइलाइट्स

  • जांच अधिकारी ने खुद को मारी गोली

  • सुसाइड नोट और वीडियो मिले

  • केस में सामने आए नए आरोप

Advertisment

IPS Y Puran Suicide Case Update: हरियाणा पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। रोहतक जिले में तैनात एएसआई (ASI) संदीप कुमार लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लेकिन यह महज एक सुसाइड केस नहीं है। मरने से पहले एएसआई ने 6 मिनट का वीडियो और 4 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने हरियाणा के दिवंगत आईपीएस (IPS) अधिकारी वाई पूरन कुमार पर रिश्वतखोरी, जातिगत भेदभाव और महिला कर्मियों के यौन शोषण जैसे संगीन आरोप लगाए।

खेत में मिला शव, मौके से मिला सुसाइड नोट

रोहतक के लाढ़ौत रोड पर एक खेत में बने मकान से एएसआई संदीप लाठर का शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, वह साइबर सेल (Cyber Cell) में तैनात थे। मौके से 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला। साथ ही एक 6 मिनट का वीडियो सामने आया।

वीडियो में एएसआई ने कहा कि सच्चाई की कीमत बहुत बड़ी होती है। उन्होंने खुद की तुलना भगत सिंह से करते हुए कहा कि जिस तरह भगत सिंह ने देश को जगाने के लिए अपना जीवन न्योछावर किया था, उसी तरह वह भी सच्चाई के लिए अपनी कुर्बानी दे रहे हैं।

Advertisment

publive-image

publive-image

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-image मौके से चार पेज का मिला सुसाइड नोट।[/caption]

दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन पर आरोप

सुसाइड वीडियो में संदीप लाठर ने दिवंगत आईपीएस वाई पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर सीधे-सीधे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पूरन कुमार के गनमैन को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद खुद आईपीएस ने आत्महत्या कर ली।

संदीप ने दावा किया कि पूरन कुमार ने रोहतक के एक मर्डर केस में पैसे लेकर आरोपी को बचाने की कोशिश की थी और राव इंद्रजीत को बचाने के लिए 50 करोड़ रुपए की डील की थी। यही नहीं, उसने यह भी कहा कि पूरन कुमार ने अपनी पोस्टिंग के दौरान ऑफिस में जातिगत आधार पर ट्रांसफर करवाए और अपने भ्रष्ट लोगों को पदों पर बैठाया।

Advertisment

ईमानदार अफसर नरेंद्र बिजारणिया से टकराव था असली वजह

सुसाइड वीडियो में संदीप लाठर ने रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया की तारीफ करते हुए उन्हें ईमानदार अफसर बताया। उन्होंने कहा कि बिजारणिया ने हमेशा ईमानदारी से काम किया और पुलिस कर्मचारियों का भला किया। लेकिन जब पूरन कुमार रोहतक रेंज में आईजी बने, तब उन्होंने बिजारणिया जैसे अफसरों को किनारे कर दिया और भ्रष्ट लोगों को तैनात करना शुरू कर दिया।

संदीप का कहना था कि पूरन कुमार के आदमी सुशील जैसे लोग फाइलें देखकर रिश्वत मांगते थे। किसी भी पुलिसकर्मी या व्यापारी से अगर बात होती तो पहले पैसा मांगा जाता। सिस्टम इस हद तक सड़ चुका था कि ईमानदारी से काम करने वालों को या तो ट्रांसफर (Transfer) की धमकी दी जाती या मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने एडीजीपी वाई पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकात: कहा – “दलित अफसर को सिस्टमेटिक तरीके से परेशान किया गया

Advertisment

महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण होता था ट्रांसफर के नाम पर

सुसाइड वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा वह था, जिसमें एएसआई संदीप लाठर ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर करवाने के नाम पर यौन शोषण (Sexual Harassment) किया जाता था। उसने कहा कि IPS वाई पूरन कुमार ने रोहतक रेंज में ऐसा माहौल बना दिया था कि महिला कर्मियों को पदस्थापन के लिए समझौता करना पड़ता था।

संदीप ने सरकार और पुलिस विभाग से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि उन महिलाओं को न्याय मिल सके जिन्हें ट्रांसफर के नाम पर अपमानित किया गया।

पूरन कुमार ने परिवार को बचाने के लिए सुसाइड किया

वीडियो में संदीप लाठर ने कहा कि जब पूरन कुमार के गनमैन सुशील की गिरफ्तारी हुई तो उसने खुलासा किया कि वसूली के पैसे कई जगह रखे गए हैं। उसने यह भी कहा कि पूरन कुमार के पापों का घड़ा भर गया था, इसलिए उन्होंने खुद को गोली मार ली ताकि उनके परिवार की राजनीतिक छवि बची रहे।

Advertisment

संदीप ने कहा कि पूरन कुमार की पत्नी आईएएस (IAS) हैं और साला विधायक है। “तुम लोग न्याय की कुर्सी पर बैठे हो, फिर भी पैसे मांगते हो। जनता को परेशान करते हो। क्या ये कुर्सी इसलिए मिली है?” उन्होंने वीडियो में ये बातें कही।

एएसआई संदीप लाठर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे एक बात साफ है कि  हरियाणा पुलिस में चल रही अंदरूनी राजनीति और भ्रष्टाचार पर अब देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं।

IG पूरन कुमार सुसाइड केस की टाइमलाइनपर एक नजर

दिनांकघटना का विवरण
7 अक्टूबरआईजी वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर गोली मारकर आत्महत्या की।
8 अक्टूबरआईएएस अमनीत पी. कुमार जापान से लौटीं, पोस्टमॉर्टम से इनकार कर पुलिस में शिकायत दर्ज की।
9 अक्टूबरसेक्टर 11 थाने में अनुराग रस्तोगी, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित 15 के खिलाफ FIR दर्ज।
10 अक्टूबरचंडीगढ़ पुलिस ने आईजी पुष्पेंद्र कुमार की अगुआई में 6 सदस्यीय SIT गठित की।
11 अक्टूबररोहतक एसपी का तबादला। कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन। दो मंत्रियों ने अमनीत से मुलाकात की। परिवार ने कमेटी बनाई, महापंचायत का निर्णय।
12 अक्टूबरपूरन कुमार की अंतिम तस्वीर सामने आई। चंडीगढ़ में महापंचायत, डीजीपी और एसपी की गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम। SC/ST एक्ट में बदलाव। पलवल में डीजीपी के समर्थन में सभा।
13 अक्टूबररामदास आठवले ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. पोस्टमॉर्टम पर सहमति नहीं बनी।
Advertisment

BJP Candidates List: बिहार चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, सम्राट चौधरी को तारापुर, नीरज बबलू को छातापुर से टिकट

Bihar-Election-BJP-Candidates-list

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों का नाम लगभग फाइनल हो गया है। जानकारी के अनुसार बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची सामने आ गयी है। जिसमें बीजेपी उम्मीवारों की पहली सूची के अनुसार सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है तो वहीं नीरज बबलू छातापुर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Suicide Case suicide note Corruption Case Haryana Police LAW AND ORDER Police investigation Shocking Video Haryana Crime News IPS Y Puran case Rohtak news ASI Sandeep Lathar investigation officer IPS officer death IAS wife statement Haryana SIT IPS Y Puran Suicide Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें