/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPS-Vikas-Kumar.webp)
IPS Vikas Kumar: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारी विकास कुमार का निलंबन समाप्त कर दिया है। उन्हें पहले कवर्धा के लोहाराडीह में सस्पेंड किया गया था। अब निलंबन रद्द होने के बाद, उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
यह ध्यान में रखते हुए कि 2022 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास कुमार (IPS Vikas Kumar) को 18 सितंबर को निलंबित किया गया था, उनके खिलाफ चल रही विभागीय जांच के बाद उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया है।
ढाई महीने मिली नई पोस्टिंग
करीब ढाई महीने के बाद, उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है। सस्पेंशन खत्म करने के आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिदेशक के रिपोर्ट में विकास कुमार के कार्यों में कोई अनियमितता या लापरवाही नहीं पाई गई, इसलिए उनका निलंबन रद्द कर दिया गया।
पुलिस अभिरक्षा में हुई थी प्रशांत साहू की मौत
बता दें कि कवर्धा के लोहाराडीह में पुलिस अभिरक्षा में प्रशांत साहू की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचकर आईपीएस विकास कुमार (IPS Vikas Kumar) को निलंबित करने की घोषणा की थी।
उन्होंने यह भी कहा था कि इस मामले में अधिकारी दोषी प्रतीत होते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब करीब ढाई महीने बाद उनका निलंबन खत्म कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मंत्रालय के अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला: कई विभागों के 170 अधिकारी-कर्मचारी शामिल, देखें सूची
देखें आदेश-
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-06-at-21.26.07.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें