/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IPS-Transfer-Lucknow-Police-Commissionerate-Raveena-Tyagi-Responsibility.webp)
IPS Transfer Lucknow Police Commissionerate Raveena Tyagi Responsibility
IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें 2 डीसीपी (पुलिस उपायुक्त) और 2 एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) शामिल हैं। इन तबादलों के तहत डीसीपी रवीना त्यागी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि महिला अपराध और ट्रैफिक से संबंधित अन्य अधिकारियों को भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
रवीना त्यागी को मिली नई जिम्मेदारी
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात डीसीपी सेंट्रल, आईपीएस रवीना त्यागी को अब डीसीपी अभिसूचना एवं सुरक्षा के पद पर नियुक्त किया गया है। रवीना त्यागी लंबे समय से डीसीपी सेंट्रल के पद पर कार्यरत थीं, और अब उन्हें लखनऊ की सुरक्षा व्यवस्था और अभिसूचना के कार्यभार की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही, डीसीपी क्राइम के साथ डीसीपी महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार भी रवीना को सौंपा गया है।
[caption id="attachment_781445" align="alignnone" width="1023"]
IPS Raveena Tyagi[/caption]
कमलेश कुमार दीक्षित को मिला महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार
डीसीपी क्राइम, कमलेश कुमार दीक्षित को भी बड़ा बदलाव मिला है। उन्हें अब महिला अपराध का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इससे पहले कमलेश कुमार दीक्षित इस पद पर सिर्फ क्राइम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब महिला अपराध मामलों की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर है।
सौम्या पांडेय को मिली यूपी-112 और सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी
एसीपी सौम्या पांडेय को एसीपी महिला अपराध के साथ-साथ यूपी-112 और सोशल मीडिया सेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सौम्या पांडेय पहले एसीपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थीं, लेकिन अब उन्हें महिला अपराध से जुड़े मामलों के अलावा, यूपी-112 और सोशल मीडिया की गतिविधियों की जिम्मेदारी भी दी गई है।
[caption id="attachment_781446" align="alignnone" width="1077"]
IPS Soumya Pande UP Police[/caption]
अंशु जैन को मिली एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी
वहीं, एसीपी महिला अपराध, अंशु जैन को एसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अंशु जैन अब तक एसीपी महिला अपराध के पद पर तैनात थीं, लेकिन अब वह ट्रैफिक से संबंधित कार्यों की देखरेख करेंगी।
IPS अधिकारियों के अन्य तबादले
इसके अलावा, कुछ अन्य महत्वपूर्ण आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त क्राइम कानपुर नगर और आईपीएस अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
UP पुलिस में लगातार हो रहे तबादले
यह उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला है, जो हाल ही में हुए हैं। यूपी के विभिन्न जिलों में एसपी, एएसपी और पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। इसमें बरेली के एएसपी डॉ. तेजवीर सिंह को बुलंदशहर एसपी ग्रामीण, चंदौली के एसपी विनय कुमार सिंह को बिजनौर एएसपी ग्रामीण और मैनपुरी के एएसपी अनिल कुमार को गोरखपुर पीटीएस का एएसपी बनाया गया है।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में हुए इन तबादलों से पुलिस कार्यप्रणाली में नए बदलाव देखने को मिलेंगे। रवीना त्यागी, कमलेश कुमार दीक्षित और अन्य अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के तहत और भी चुनौतीपूर्ण कार्य करने होंगे। यह बदलाव उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को और अधिक सक्षम और कुशल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें