Advertisment

IPS Transfer In MP: एमपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले, आदिवासी पिटाई कांड के बाद बैतूल के एसपी भी हटाए गए

IPS Transfer In MP: राज्य शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं.हटाए गए आईपीएस में बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी शामिल हैं.

author-image
Bansal news
IPS Transfer In MP: एमपी में 12 आईपीएस अफसरों के तबादले, आदिवासी पिटाई कांड के बाद बैतूल के एसपी भी हटाए गए

   हाइलाइट्स

  • आचार संहिता से पहले पुलिस अफसरों के तबादले
  • आदिवासी पिटाई मामले में बैतूल एसपी भी हटाए गए
  • देर रात जारी हुआ IPS अफसरों के तबादले का आदेश
Advertisment

IPS Transfer In MP:  राज्य शासन ने 12 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं.हटाए गए आईपीएस में बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी शामिल हैं. बता दें बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई का मामला सामने आया था. उन्हें सेनानी  8 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल छिंदवाड़ा में पदस्थ किया गया है.

संबंधित खबर: MP Betul News: आदिवासी युवक की पिटाई मामले में बैतूल SP को हटाया, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

    इन अफसरों के हुए हैं तबादले

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को म.प्र. भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है. वहीं दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन का एसपी बनाया गया है. नीमच के एसपी अमित तोलानी को सेनानी, 24वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल जावरा रतलाम में भेजा गया है. अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया है.

Advertisment

चंद्रशेखर सोलिंकी को इंदौर रेंज में IG बनाया गया. अरविंद कुमार, आर.आर एस परिहार, विनीत खन्ना, हिमानी खन्ना को भोपाल PHQ में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.  मिथिलेश शुक्ला को IG ग्वालियर रेंज में जिम्मेदारी दी गई. अनुराग शर्मा को नगरीय पुलिस सेवा से PHQ में IG बनाया गया है. सिद्धार्थ चौधरी सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा में पदस्थ किए गए हैं. 

   ट्रांसफर का आदेश

   लोकसभा के लिए आचार संहिता लगने से पहले बदलाव

सीएम मोहन यादव सरकार बनने के बाद से लगातार प्रशासनिक अमले में बदलाव कर रहे हैं. बता दें  लोकसभा चुनाव  2024 के लिए फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में आचार संहिता लग सकती है. इसी के मद्देनजर सीएम ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. देर रात राज्य शासन की ओर से 12 अफसरों के ट्रांसफर (IPS Transfer In MP) का भी आदेश जारी किया गया.

MP news IPS Transfer in MP IPS Transfer CM Mohan Yadav betul adiwasi pitai Transfer of 12 IPS
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें