Advertisment

IPS सुधीर सक्सेना बने मध्यप्रदेश के नए DGP, गृह मंत्री ने नाम पर लगाई मोहर

कौन है IPS सुधीर सक्सेना, जो हो सकते है मध्यप्रदेश के नए DGP! ips sudhir saxena will be the new dgp of madhya pradesh vkj

author-image
deepak
IPS सुधीर सक्सेना बने मध्यप्रदेश के नए DGP, गृह मंत्री ने नाम पर लगाई मोहर

IPS Sudhir Saxena : मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना को चुन लिया गया है।केंद्र सरकार ने आज उनके आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सुधीर सक्सेना के नाम पर मोहर लगा दी है, साथ ही उन्हें डीजीपी नियुक्त करने के ​आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 1987 बैच के पवन जैन के डीजीपी बनने की संभावना समाप्त हो गई हैं।

Advertisment

दरअसल, मध्य प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल छह मार्च को खत्म हो जाएगा। जिसके चलते राज्य सरकार को DGP जौहरी के कार्यकाल खत्म होने से पहले नए पुलिस महानिदेशक के नाम को फाइनल करना था। कमलनाथ सरकार ने जौहरी को दो साल का एक्सटेंशन दिया था। उनके सेवानिवृत्ति के बाद नए डीजीपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।

पैनल में इन तीन अधिकारियों का नाम थे आगे

यूपीएससी से राज्य सरकार को नए डीजीपी के नामों का पैनल मिला था। जिनमें तीन अधिकारियों के विकल्प भी दिए गए थे। तीनों अधिकारी 1987 और 1988 बैच के थे। जिनमें 1987 बैच के सुधीर कुमार सक्सेना और पवन जैन है। वही तीसरे 1988 बैच के अधिकारी अरविंद कुमार का नाम सामने आया था।

सक्सेना बने नए डीजीपी

राज्य सरकार के नए डीजीपी के पद पर सुधीर कुमार सक्सेना का नाम फाइनल कर दिया गया है। सुधीर सक्सेना शुरूआत से ही डीजीपी पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। क्यों​कि सुधीर सक्सेना वरिष्ठ है वहीं उन्होंने डीजीपी बनाए जाने पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के लिए अपनी सहमति दे दी है।

Advertisment

कौन है आईपीएस सुधीर सक्सेना

आईपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना सीआईएसएफ CISFके महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके है। वह मध्य प्रदेश कैडर और 1987 बैच के IPS अधिकारी हैं। सक्सेना मध्य प्रदेश में IG इंटेलिजेंस पद पर कार्य कर चुके हैं। इसके आलावा सुधीर सक्सेना मध्य प्रदेश के रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर जिलों में पुलिस अधिक्षक रह चुके है। साल 2002 में उन्हें सीबीआई में नियुक्ति किया गया था। सक्सेना ने सीआईएसएफ में 22 जून 2018 को अतिरिक्त निदेशक के तौर पर जॉइन किया था।

Advertisment
चैनल से जुड़ें