Advertisment

Rohan Jha: कौन है रोहन झा जिसने चुहो की चढ़ाई बलि, खुद को बताया भगवान काल्कि का अवतार, जांच के लिए खुद उतरे DGP प्रशांत

Ips Rohan Jha:  ट्रेनी आईपीएस अधिकारी रोहन झा, जो हाल ही में अपने अजीबोगरीब व्यवहार के लिए चर्चा में रहे थे, को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। रोहन झा ने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हुए चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसी विवादास्पद हरकतों से सबको चौंका दिया था। उनके इस व्यवहार की जांच बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरी की है और रिपोर्ट डीजीपी प्रशांत कुमार को सौंप दी गई है।

author-image
Bansal news
Rohan Jha: कौन है रोहन झा जिसने चुहो की चढ़ाई बलि, खुद को बताया भगवान काल्कि का अवतार, जांच के लिए खुद उतरे DGP प्रशांत
हाइलाइट्स 
  • रोहन झा ने खुद को  बताया भगवान कल्कि का अवतार
  • चूहों की गर्दन काटकर उन्हें जीवित करने का दावा
  • रोहन झा को विवादास्पद हरकतें करते हुए देखा गया
Advertisment

Ips Rohan Jha:  ट्रेनी आईपीएस अधिकारी रोहन झा, जो हाल ही में अपने अजीबोगरीब व्यवहार के लिए चर्चा में रहे थे, को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। रोहन झा ने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हुए चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसी विवादास्पद हरकतों से सबको चौंका दिया था। उनके इस व्यवहार की जांच बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरी की है और रिपोर्ट डीजीपी प्रशांत कुमार को सौंप दी गई है।

चूहों की गर्दन काटकर उन्हें जीवित करने का दावा

26 जनवरी के आसपास मुरादाबाद में तैनात रोहन झा ने कई अजीबोगरीब कार्य किए। वह खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने लगे थे और चूहों की गर्दन काटकर उन्हें जीवित करने का दावा करते थे। इसके अलावा, वह परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाते थे और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसे कार्य करते थे। उनके इस व्यवहार से उनके वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी हैरान थे।

publive-image

रोहन झा को विवादास्पद हरकतें करते हुए देखा गया

मीडिया में इस तरह की खबरें आने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को जांच का जिम्मा सौंपा। अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, जिनमें रोहन झा को विवादास्पद हरकतें करते हुए देखा गया।

Advertisment
एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के साथ डीजीपी को सौंप दी

अनुराग आर्य ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के साथ डीजीपी को सौंप दी है। हालांकि, रोहन झा के अवकाश पर होने की वजह से उनका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है। इसलिए, फिलहाल अंतरिम रिपोर्ट ही सौंपी गई है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।

publive-image

उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाली

रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है। उनके पिता और परिवार के कई सदस्य आईएएस अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने बिहार सरकार में उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाली है। रोहन झा ने गणित में बीएससी और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किया है। उनकी मुरादाबाद में तैनाती 2 सितंबर 2024 को हुई थी और हाल ही में उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत किया गया था।

CM Yogi Adityanath: यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, CM योगी का आदेश

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि स्कूलों में खेल के मैदान, ट्रेनिंग सेंटर और न्यू एज कोर्स की व्यवस्था की जाएगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP POLICE UP News Today Bareilly Hindi Samachar Bareilly News in Hindi Latest Bareilly News in Hindi ips rohan jha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें