/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3iC0bstG-image-889x559-21.webp)
हाइलाइट्स
- रोहन झा ने खुद को बताया भगवान कल्कि का अवतार
- चूहों की गर्दन काटकर उन्हें जीवित करने का दावा
- रोहन झा को विवादास्पद हरकतें करते हुए देखा गया
Ips Rohan Jha: ट्रेनी आईपीएस अधिकारी रोहन झा, जो हाल ही में अपने अजीबोगरीब व्यवहार के लिए चर्चा में रहे थे, को मुरादाबाद से हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। रोहन झा ने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताते हुए चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसी विवादास्पद हरकतों से सबको चौंका दिया था। उनके इस व्यवहार की जांच बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरी की है और रिपोर्ट डीजीपी प्रशांत कुमार को सौंप दी गई है।
चूहों की गर्दन काटकर उन्हें जीवित करने का दावा
26 जनवरी के आसपास मुरादाबाद में तैनात रोहन झा ने कई अजीबोगरीब कार्य किए। वह खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताने लगे थे और चूहों की गर्दन काटकर उन्हें जीवित करने का दावा करते थे। इसके अलावा, वह परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाते थे और कछुओं पर मोमबत्ती लगाने जैसे कार्य करते थे। उनके इस व्यवहार से उनके वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारी हैरान थे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/1856390-ips-rohan-jha.webp)
रोहन झा को विवादास्पद हरकतें करते हुए देखा गया
मीडिया में इस तरह की खबरें आने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य को जांच का जिम्मा सौंपा। अनुराग आर्य ने मुरादाबाद जाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की और संबंधित लोगों के बयान दर्ज किए। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए, जिनमें रोहन झा को विवादास्पद हरकतें करते हुए देखा गया।
एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के साथ डीजीपी को सौंप दी
अनुराग आर्य ने अपनी अंतरिम जांच रिपोर्ट एडीजी रमित शर्मा की संस्तुति के साथ डीजीपी को सौंप दी है। हालांकि, रोहन झा के अवकाश पर होने की वजह से उनका बयान अभी दर्ज नहीं हो सका है। इसलिए, फिलहाल अंतरिम रिपोर्ट ही सौंपी गई है। जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीजीपी ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/VKyyA1x7-navbharat-times.webp)
उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाली
रोहन झा 2021 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूल रूप से बिहार के निवासी हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है। उनके पिता और परिवार के कई सदस्य आईएएस अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने बिहार सरकार में उच्च पदों की जिम्मेदारी संभाली है। रोहन झा ने गणित में बीएससी और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में एमबीए किया है। उनकी मुरादाबाद में तैनाती 2 सितंबर 2024 को हुई थी और हाल ही में उन्हें वरिष्ठ वेतनमान में प्रोन्नत किया गया था।
CM Yogi Adityanath: यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, CM योगी का आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PcAdwyPT-image-889x559-18-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि स्कूलों में खेल के मैदान, ट्रेनिंग सेंटर और न्यू एज कोर्स की व्यवस्था की जाएगी। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें