IPS Ravi Sinha: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर IPS अधिकारी रवि सिन्हा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जहां पर वे भारत की खुफिया एजेंसी RAW के नए चीफ नियुक्त किए गए है।
30 जून को संभालेंगे कार्यभार
आपको बताते चले कि, मौजूदा रॉ चीफ सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है जिनकी जगह पर नए चीफ IPS अधिकारी रवि सिन्हा जिम्मेदारी संभालेगें। जिसके साथ ही वे दो साल के लिए इस पद पर रहेंगे। 1988 बैच के IPS अधिकारी रवि सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
जानिए क्या काम है खुफिया एजेंसी का
आपको बताते चले , रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) स्थापना 21 सितंबर 1968 में की गई थी। इसका मुख्य काम विदेशी खुफिया जानकारी, आतंकवाद का मुकाबला, प्रसार-विरोधी, भारतीय नीति निर्माताओं को सलाह देना और भारत के विदेशी सामरिक हितों को आगे बढ़ाना है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग की स्थापना से पहले, विदेशी खुफिया संग्रह मुख्य रूप से इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की जिम्मेदारी थी, जिसे ब्रिटिश राज के दौरान भारत सरकार द्वारा बनाया गया था।