Advertisment

IPS Officer Salary : एक IPS अधिकारी को मिलती है इतनी सैलरी

author-image
deepak
IPS Officer Salary : एक IPS अधिकारी को मिलती है इतनी सैलरी

IPS Officer Salary :  भारत में हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ हजार छात्रों को ही सफलता मिलती है। यूपीएससी एग्जाम पास करने के बाद ही भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का चयन होता है, जिनकी जिम्मेदारी कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने की होती है। अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि एक आईपीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती है और उन्हें अन्य क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं।

Advertisment

इतनी मिलती है सैलरी

किसी भी आईपीएस अधिकारी की बेसिक सैलरी 56 हजार 100 रुपए होती है और डीजीपी बनने के बाद ये 2 लाख 25 हजार रुपए हो जाती है। आईपीएस अधिकारियों को अन्य विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं। सबसे पहले तो किसी भी आईपीएस को रहने के लिए एक घर मिलता है। घर का साइज उनके पद के आधार पर निर्धारित होता है। वहीं, एक सरकारी वाहन भी दिया जाता है। कार भी पद के हिसाब से मिलती है।

मिलती है ये भी सुविधाएं

आईपीएस अधिकारियों को विशेष स्टाफ भी दिया जाता है। स्टाफ में सिक्योरिटी गार्ड, हाउस हेल्प और ड्राइवर शामिल होता है। मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं, जिसमें वह अपना इलाज कहीं भी करवा सकते हैं। कई बार इलाज का खर्चा पूरा दिया जाता है तो कई बार कुछ हिस्सा ही मिलता है। फोन और बिजली के बिल का खर्चा भी सरकार द्वारा दिया जाता है। आईपीएस अधिकारी को पेंशन भी दी जाती है। किसी भी आईपीएस अधिकारी को सबसे ज्यादा पावर डीजीपी या कमिश्नर ऑफ पुलिस के पद पर जाकर मिलती है।

UPSC Exam IPS Officer IAS Officer Salary ias officer salary after 7th pay ips ki salary ips officer qualification what should be the height ips officer salary IPS officer salary and facilities ips officer salary and perks IPS officer salary per month IPS officer salary per month in India 2020 IPS officer salary per month in India 2021 ips salary IPS salary in India salary of an ias officer salary of an ips officer salary of an ips officer after 7th pay commission salary of ias officer salary of ias officer 2018 salary of ips and ias officer salary of ips officer salary of ips officer during training Salary of IPS officer per month in India salary slip of ias officer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें