Advertisment

MP IAS-IPS Posting: आईपीएस मनमीत नारंग बने IB में स्पेशल डायरेक्टर, आईएएस नीरज सिंह को सरकार ने केंद्र के लिए किया रिलीव

MP IAS-IPS Posting: एमपी कैडर के आईपीएस मनमीत सिंह नारंग को आईबी में स्पेशल डायरेक्टर और आईएएस नीरज कुमार सिंह को केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का विशेष सहायक नियुक्त किया गया।

author-image
BP Shrivastava
MP IAS-IPS Posting

MP IAS-IPS Posting

MP IAS-IPS Posting: डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग द्वारा जारी किए गए अपॉइंटमेंट ऑर्डर में एमपी कैडर के आईपीएस अधिकारी मनमीत सिंह नारंग को आईबी में स्पेशल डायरेक्टर पदस्थ किया गया है। केंद्रीय सुरक्षा से जुड़े विभागों में की गई पदस्थापना के लिए जारी 11 आईपीएस अफसरों की सूची में एडिशनल डायरेक्टर नारंग को दो साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 1994 बैच के अधिकारी नारंग पहले से आईबी में ही पदस्थ हैं।

Advertisment

उधर, एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह केंद्रीय मंत्री के विशेष सहायक के रूप में सेवा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से रिलीव कर दिए गए हैं।

नीरज कुमार राज्य मंत्री प्रसाद के विशेष सहायक

वर्ष 2012 बैच के एमपी कैडर के आईएएस नीरज कुमार सिंह को केंद्रीय कॉमर्स एंड इंडस्ट्री तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फार्मेशन डिपार्टमेंट के राज्य मंत्री जितिन प्रसाद का विशेष सहायक नियुक्त किया गया है। सिंह की पोस्टिंग 5 साल के लिए की गई है। इसके पहले संकेत भोंडवे, नवनीत मोहन कोठारी, निकुंज श्रीवास्तव और विशेष गढ़पाले केंद्रीय मंत्रियों के यहां विशेष सहायक रह चुके हैं। ये सभी इसके बाद एमपी वापस लौट चुके हैं। निकुंज श्रीवास्तव इस समय वाशिंगटन में वर्ल्ड बैंक सलाहकार के रूप में पदस्थ हैं।

IAS पवन शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इसके पहले एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी पवन कुमार शर्मा को बिहार चुनाव के ऐलान के पूर्व बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त बनाया गया है। शर्मा को पिछले माह एडिशनल सेक्रेटरी पद पर प्रमोट करते हुए डिफेंस मिनिस्ट्री में पदस्थ किया गया था।

Advertisment

इसके अलावा एमपी कैडर के कुछ अन्य आईएएस अफसरों को केंद्र में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनमें तरुण पिथोड़े को मिनिस्ट्री ऑफ एन्वायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेंट चेंज में जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है। छवि भारद्वाज को डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के साथ कर्मयोगी भारत के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। केंद्र में ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अजीत कुमार को महिला और बाल विकास विभाग मंत्रालय में ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: Bhopal Hamidia College Roof Collapse: हमीदिया कॉलेज में मीटिंग के दौरान प्रिंसिपल रूम की छत गिरी, बड़ा हादसा टला

Helmet Petrol Rule: ‘बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं’ आदेश का आखिरी दिन, भोपाल में 2 महीने के लिए हुआ था जारी, अब आगे क्या ?

Advertisment

Helmet Petrol Rule

MP Helmet Petrol Rule Bhopal Collector Kaushlendra Vikram Singh: भोपाल में ‘बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं’ आदेश का 29 सितंबर को आखिरी दिन है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 30 जुलाई को आदेश जारी किए थे। जिसकी समय सीमा सोमवार को खत्म हो रही है। संभावना है आदेश आगे बढ़ाया जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP IAS-IPS Posting IPS Manmeet Singh Narang IB special director appointment IAS Neeraj Kumar Singh MP cadre IAS IPS posting special assistant to Union Minister Pawan Sharma Election Commission Tarun Pithode environment ministry Chhabi Bhardwaj karmayogi Bharat Ajit Kumar WCD ministry IAS IPS deputation news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें